सपा नेता ने पेश की मानवता की मिसाल, घायलों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 January, 2022 22:47
- 723

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN )
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
सपा नेता ने पेश की मानवता की मिसाल, घायलों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
शाहजहांपुर। तिलहर समाज वादी पार्टी के नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य सौरभ सिंह गांधी की मानवता उस समय देखने को मिली जब हाईवे पर कचियानी खेड़ा मोड़ के आसपास ऑटो और रोडवेज मे भिड़ंत हो गई,
भिड़ंत में ऑटो पर बैठे लोगों को गंभीर चोट आ गई उसी समय तड़प रहे घायलों को बिना देर किए अपनी गाड़ी से तिलहर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों से बेहतर इलाज के लिए कहा, तिलहर विधानसभा के सपा नेता सौरभ सिंह गांधी तिलहर से कचियानी खेड़ा अपने ढावे पर जा रहे थे ढाबे के पास पहुंचते ही देखा भीड़ लगी है।
बह तुरंत गाड़ी रोककर वहां पहुंच गए। वहां रोड़ के किनारे घायल महिला तड़प रही थी। भीड़ एम्बुलेंस का इंतजार कर रही थी। इसी बीच सौरभ सिंह गांधी ने घायल महिला को अपनी गाड़ी से ही अस्पताल पहुंचाया,उनके परिजनों को फोन से सूचित किया डॉक्टरों ने घायलों का उपचार शुरू किया।
Comments