समाधान दिवस में कुछ मामले तुरंत हुए निस्तारित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 September, 2021 23:11
- 1316

प्रकाश प्रभाव
लखनऊ।
समाधान दिवस में कुछ मामले तुरंत हुए निस्तारित
नगराम थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसीपी मोहनलालगंज 4 मामले आए दो मामलों का तुरंत निस्तारण स्पेक्टर शमीम खान की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम रही मौजूद।
हरदोइया निवासी शमीम अहमद ने विपक्षी पीर मोहम्मद राजू व शानू के विरूद्ध जमीन कब्जाने का आरोप लगाया वहीं विपक्षी पीर मोहम्मद द्वारा भी शमीम के विरूद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया । दोनो पक्षों के द्वारा की गयी शिकायत पर प्रभारी द्वारा मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम के साथ पुलिस बल मौके पर भेज निस्तारण के निर्देश दिए गये । करोरा निवासी रोहित द्वारा दिए गये तीसरे प्रार्थना पत्र मे गांव की ही सुखदेई पर आबादी की जमीन पर जानवर बांधने का आरोप लगाया गया । जिसमे प्रभारी द्वारा मामला दीवानी न्यायालय मे प्रस्तुत कर अनुतोष प्राप्त करने का सुझाव दिया गया । चौथे पेश मामले मे इस्माइल नगर निवासी मंशाराम राम गोपाल व सुधीर ने गांव के ही घसीटे सुरेंद्र पर खाद के गड्ढे व रास्ता कब्जाने का आरोप लगाया ।
जिस मामले मे लेखपाल सुरेंद्र द्वारा अवगत कराया गया कि घसीटे व सुरेंद्र का मौके पर कब्जा पाया गया 4 मामलों में 2 मामलों का निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर निरीक्षक शमीम खान उप निरीक्षक राजेश कुमार ज्ञानेंद्र मिश्रा ओम प्रवेश दुबे उप निरीक्षक देवकरण सिंह महिला आरक्षी मोनिका सोनम समेत लेखपाल सुरेंद्र कुमार हिमांशु कनौजिया ओम सिंह राणा सचिंद्र सिंह समेत फरियादी उपस्थित रहे।
संवाददाता सुनील मणि
Comments