दक्षिण भारत के राज्यों की तुलना में उ०प्र० सेमीकन्डक्टर इण्डस्ट्री के लिए एक अग्रणी राज्य: कैबिनेट मंत्री

दक्षिण भारत के राज्यों की तुलना में उ०प्र० सेमीकन्डक्टर इण्डस्ट्री के लिए एक अग्रणी राज्य: कैबिनेट मंत्री

PPN NEWS

Report Surendra Shukla

दक्षिण भारत के राज्यों की तुलना में उ०प्र० सेमीकन्डक्टर इण्डस्ट्री के लिए एक अग्रणी राज्य: कैबिनेट मंत्री


लखनऊ 27 दिसंबर 2023।

श्रीट्रान इण्डिया लि०, सी-5, साइट 4, इण्डस्ट्रीयल एरिया, साहिबाबाद, गाजियाबाद में मा० कैबिनेट मंत्री उच्च शिक्षा विभाग, विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी विभाग तथा इलेक्ट्रानिक्स एंव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार योगेन्द्र उपाध्याय द्वारा श्रीट्रान इण्डिया लि० के परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कम्पनी के पुर्नउत्थान के लिए निर्देश दिये, जिसमें ELCINA द्वारा Centre of Excellence for Advanced Packaging of Semi Conductor स्थापित किये जाने के लिए ELCINA द्वारा प्रस्तुतीकरण पर चर्चा की गई।

मा० मंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में श्रीट्रान इण्डिया लि० के परिसर की विशेषतओं का उल्लेख करते हुए ELCINA को श्रीट्रान के परिसर में सेमीकण्डक्टर इण्डस्ट्री स्थापित करने हेतु एक विस्तृत प्रस्ताव उत्तर प्रदेश सरकार को प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश को दक्षिण भारत के राज्यों की तुलना में सेमीकण्डक्टर इण्डस्ट्री के लिए एक अग्रणी राज्य बनाने हेतु संकल्प लिया गया।

उपरोक्त कार्यकम में मा० मंत्री जी के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार के श्री रवि रंजन, आई.ए.एस., विशेष सचिव आई०टी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा ELCINA के निदेशक एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मा० मंत्री जी द्वारा आशा व्यक्त की गई कि सेमीकन्डक्टर इण्डस्ट्री की स्थापना होने से उ०प्र० के युवाओं के उज्जवल भविष्य एवं रोजगार हेतु इससे अवसर उत्पन्न होंगे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *