समाजसेवी बागेश्वर द्विवेदी की प्रथम पुण्यतिथि पर हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन

समाजसेवी बागेश्वर द्विवेदी की प्रथम पुण्यतिथि पर हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन

PPN NEWS

समाजसेवी बागेश्वर द्विवेदी की प्रथम पुण्यतिथि पर हवन पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन 


हजारों लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट-सरोज यादव।


मोहनलालगंज क्षेत्र के आम-जनमानस पर अमिट छाप छोड़ने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहे पूज्य गुरुदेव के अनुयायी पुण्यात्मा स्वर्गीय बागेश्वर द्विवेदी की प्रथम पुण्यतिथि 06 मई शुक्रवार को हवन व विशाल भंडारे के आयोजन के साथ पूर्ण श्रद्धाभाव व सामाजिक समरसता के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उनके परिजनों, मित्रगणों व शुभचिंतकों ने स्व०बागेश्वर द्विवेदी की याद में दो मिनट का मौन रखकर व शांतिपाठ करके उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कोटि-कोटि नमन किया।

शुक्रवार की सुबह आठ बजे सनातन धर्म की परंपरा के अनुसार हवन का आयोजन किया गया। जिसमें ब्राह्मणों द्वारा पूर्ण वैदिक विधि विधान से संपन्न कराया गया। इस अवसर पर उनके परिजनों व दूरदराज से आए उनके सभी समर्थकों ने भी हवन में आहूति प्रदान करी। इसके उपरांत सुबह 11 बजे से स्व० बागेश्वर द्विवेदी की स्मृति में उनके अनुज नागेश्वर द्विवेदी, जगदीश द्विवेदी, एवं मनोज द्विवेदी सहित उनके ज्येष्ठ पुत्र जयशंकर द्विवेदी व विजय शंकर द्विवेदी द्वारा लखनऊ रायबरेली रोड पर मस्तीपुर में स्थित गुरु कृपा रेस्टोरेंट पर  विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, लखनऊ-उन्नाव एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान, पूर्व विधायक इरशाद खान, रुद्र दमन सिंह, भाजपा नेता शंकरी सिंह, वार्ड संख्या 19 के जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज, समाजसेवी राजीव त्रिवेदी, प्रधान सूर्यकांत द्विवेदी, प्रधान समेसी अशोक रावत समेत क्षेत्र के हजारों की तादाद में उनके शुभचिंतक मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *