समाज के अंतिम पॉयदान के व्यक्ति तक पहुंचेंगी योजनाएं - राजेश्वर सिंह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 May, 2022 21:39
- 622

PPN NEW|S
मोहनलालगंज, लखनऊ।
समाज के अंतिम पॉयदान के व्यक्ति तक पहुंचेंगी योजनाएं - राजेश्वर सिंह
क्षेत्रवासियों ने दिया कोटिशः धन्यवाद, प्रमाणपत्रों के लिए खिड़की दर खिड़की दौड़ बची
सरोजनीनगर विधानसभा के विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह के तत्वावधान में सरोजनी नगर विधानसभा के ग्राम भदरुख के शारदा नगर वार्ड की मलिन बस्ती में शिविर का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के श्रमिकों व ग्रामीणों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा संचालित की जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, बाल सेवा योजना, ई-श्रमकार्ड, लेबर कार्ड एवं कन्या सुमंगला योजना का प्रचार करते हुए निःशुल्क पंजीकरण किया गया।
डॉक्टर राजेश्वर सिंह के अनुसार उन्होंने उनका उद्देश ये है कि युवा अपने अन्दर के हुनर को पहचाने और निखार कर आत्मनिर्भर बने। उन्होंने श्रमिकों एवं ग्रामीणों हेतु सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने हेतु एक मंच प्रदान करने का भरो भागों/संगठनों से समन्वय स्थापित कर ऐसे शिविरों का आयोजन समय समय कराया जाएगा । संजीव मिश्रा "फंटन" ने उपस्थित श्रमिकों व क्षेत्रवासियों का उत्साहवर्धन किया। द्वारा ऐसा ही प्रयास निरन्तर किया जाता रहेगा। जिससे ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी एवं कौशल विकास प्रशिक्षण का लाभ मिल सके।
शिविर में लगभग एक सैकड़ा लोगो ने आनलाइन पंजीकरण कराया तथा 200 से अधिक ग्रामीणों को समाज कल्याण, जिला प्रोबेशन कार्यालय, कौशल विकास एवं विभिन्न लोन सम्बन्धी योजनाओं की जानकारीयां सम्बन्धित विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा दी गयी । इस मौके पर लैपटाप एवं प्रिन्टर के माध्यम से पंजीकरण प्रक्रिया में सहयोग दिया। ने किया। इस अवसर पर स्थानीय युवा समाजसेवियो ने अपना सर्वोच्च योगदान दिया।
Comments