समाजवादी पार्टी के तहसील कार्यालय का हुआ भब्य उद्दघाटन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 February, 2022 22:14
- 1585

समाजवादी पार्टी के तहसील कार्यालय का हुआ भब्य उद्दघाटन
पी पी एन न्यूज
खागा/फतेहपुर
रविवार को नगर के किशनपुर रोड स्थित भारत लाज में समाजवादी पार्टी के कार्यालय का भब्य उद्दघाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन यादव ने फीता काटकर किया।
जिन्होंने कार्यालय के उद्दघाटन के तुरन्त बाद एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया।
जिसमें उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से पार्टी समर्थित प्रत्याशी परमहंस कैथल को भारी मतों से विजयी बनवा विधानसभा पहुँचाने का आवाहन्न किया।
इस दौरान उन्होंने मौजूदा निवर्तमान भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए डबल इंजन की सरकार करार देते हुए कहा कि इस डबल इंजन की सरकार की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है।
जिसके चुनावी एजेंडे में शामिल सभी चुनावी मुद्दे महज चुनावी शिगूफे के अलावा कुछ भी नहीं होते। उन्होंने कहा की भले ही निवर्तमान भाजपा सरकारें युवाओं को रोजगार देने व महंगाई नियंत्रण ही नहीं बल्कि सबका साथ सबका विकास का दम्भ भरती रही हो। लेकिन हकीकत में इनके रोजगार देने के आंकड़े भी कागजी और फरेबी साबित हुए हैं। मंहगाई इस कदर बढ़ी है कि आम आदमी को दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ रहे हैं।
किसान अन्ना गोवंशों से परेशान है। अन्ना गोवंशों की बदौलत किसानों की आय दोगुनी तो नहीं हुई हाँ किसान कर्जदार जरूर हो गया है। किसानों के अनाज की तौल का समर्थन मूल्य भी उन तक नहीं पहुंच पाता।
सब पार्टी के तथाकथित कार्यकर्ता व दलाल खा जाते हैं।
उन्होंने मौजूदा निवर्तमान सरकार को गरीबों, मजलूमो, दलितों की दमनकारी व पूंजी पतियों की हितकारी सरकार करार दिया है।
उद्दघाटन समारोह के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओ पदाधिकारियों के भारी हुजूम के साथ नगर की मुख्य गलियों किशनपुर रोड, बस, स्टॉप, जीटी रोड, नौबस्ता रोड, में पैदल भृमण कर पार्टी समर्थित प्रत्याशी परमहंस(कैथल) डी०आई० जी० के लिए आवाम से वोट भी मांगे।
कार्यक्रम के समापन के बाद आयोजक ने सभी आगन्तुको व नगर वाशियों कार्यकर्ताओ का आभार ब्यक्त करते हुए सभी को स्वल्पाहार व मिष्ठान का वितरण भी कराया।
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष विपिन यादव के अलावा नितिन यादव, मदन यादव, संजय यादव, नफीस अहमद, कामरान राइन, दयाराम सिंह, अजय सिंह, अंकुश तिवारी, अभिनव मिश्रा, राकेश शुक्ला, विपिन गुप्ता, मनोहर गुप्ता, अंकित यादव, परवेज आलम, अंशू यादव, राजेश चौधरी, भूप सिंह यादव, रामू यादव, निरंजन सिंह, रावेंद्र सिंह, योगेन्द्र यादव, नागेन्द्र यादव, अफल सिद्दीकी, शाहरुख खान, मतीन उद्दीन सिद्दीकी, फरहान अहमद, अरबाज खान, शिव सिंह यादव, अमजद खान, फिरोज आलम, पंकज तिवारी, महेश तिवारी, पुनीत त्रिपाठी, राजू सिंह, अजय यादव समेत लगभग चार सैकड़ा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता क्षेत्रीय ग्रामीण व नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments