सालो से टूटा नाला नहीं ले रहा कोई सुध
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 4 June, 2020 22:31
 - 1848
 
                                                            सालो से टूटा नाला नहीं ले रहा कोई सुध
कोरोना काल में नाले से उठने वाली दुर्गंध से मोहल्ले में व्याप्त दहशत
पी पी एन न्यूज
खागा/फतेहपुर
किशनपूर नगर पंचायत के वार्ड नंबर छः में नाला और पाइपलाइन 1 वर्ष से अधिक समय से क्षतिग्रस्त है। लेकिन किशनपुर नगर पंचायत का कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस ओर नही ध्यान दे रहे हैं।
किशनपुर नगर पंचायत आगरा के साथ बनी हुई नगर पंचायत है, और कुछ वर्ष पहले आदर्श नगर पंचायत भी घोषित हुई इस बार के नगर पंचायत चुनाव के बाद से किशनपुर नगर पंचायत के अंतर्गत कस्बे में किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हो पाया है।विकास कार्य के नाम पर थोड़ी सी खानापूर्ति कर कर पूरा बजट अधिकारियों की मिलीभगत से निकाल लिया जाता है। सबसे खास बात यह है कि उक्त मामले को लेकर वार्ड वासियों ने कई बार उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन किसी भी सक्षम अधिकारी ने और ध्यान देना उचित नहीं समझा सबसे खास बात यह है कि जब से विश्वव्यापी महामारी कोरोना भारत में अपने पांव पसारे हैं और इसमें सभी लोग साफ सफाई एवं सामाजिक दूरियों के ध्यान देने की बात करते हैं वही वार्ड वासियों का कहना है कि इस नाले से हमारे वार्ड में उठने वाली दुर्गंध इतनी खतरनाक है कि इसमें रह पाना बहुत ही मुश्किल कार्य है। सबसे खास बात यह है कि इसी जगह से अभी बाईपास का निर्माण हुआ है।दूसरी बात इसके ठीक बगल में ही एक विद्यालय होने के कारण छोटे-छोटे बच्चों का आवागमन भी हमेशा चला करता है।
लेकिन लाकडाउन के कारण विद्यालय तो बंद है लेकिन नाला छतिग्रस्त होने के कारण बाईपास काम नहीं कर पा रहा दूसरी ओर पाइपलाइन लीक होने से जिन लोगों के घरों में इस पाइप से पानी जाता है, और लोगों कहां पर आया गंदगी और दुर्गंध युक्त पानी आने की शिकायत मिला करती है। लेकिन फिर भी नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिकारी इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझ रहे हैं। वहीं इस बात को लेकर जब हमने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी से बात करनी चाही तो फोन कवरेज क्षेत्र के बाहर बता रहा था।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments