सैकड़ों वर्ष पुराना लगता चला आ रहा जानकी महाराज के मंदिर पर मेला, भक्तों का लगा रहता ताता
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 15 April, 2022 14:52
- 794

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
अशोक कुमार तिलहर /शाहजहांपुर
सैकड़ों वर्ष पुराना लगता चला आ रहा जानकी महाराज के मंदिर पर मेला, भक्तों का लगा रहता ताता
श्रीमद् भागवत कथा को गौ भक्त साध्वी रूपेश्वरी के मुख से सुन सकते हैं
शाहजहांपुर। तहसील तिलहर के अंतर्गत कपसेड़ा में प्राचीन मंदिर मे बाबा जानकी महाराज का सालों से प्रसिद्ध मेला लगता हुआ चला आ रहा है। चैत्र माह की पूर्णिमा को हर वर्ष मेला लगता है। मेला कमेटी के प्रबंधक राम नरेश यादव जी का कहना है कि मेले में लाखों श्रद्धालु दूर दूर से आते है। श्री यादव जी का कहना है सुरक्षा के लिए पीएसी पुलिस प्रशासन भारी मात्रा में मौजूद रहेगी। मेले के उद्घाटन मे कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रह सकते हैं श्री यादव ने बताया हर वर्ष जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग मिलता चला आ रहा है इस मेले में जानकी महाराज के मंदिर पर इतनी मान्यता है। लोग अपने छोटे बच्चों का मुंडन संस्कार भी कराते हैं। लोगों का कहना है अपने सच्चे दिल से जो भी इस मंदिर पर दुआ मांगते हैं उनकी मनोकामना पूरी होती है। यह मेला 15 से 19 अप्रैल तक चलेगा। और इस मेले में आप लोग श्रीमद् भागवत कथा को गौ भक्त साध्वी रूपीश्वरी के मुख से सुन सकेंगे।
Comments