जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में तीन सौ से अधिक मरीजों को दी गई मुफ्त दवाएं

जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में तीन सौ से अधिक मरीजों को दी गई मुफ्त दवाएं

PPN NEWS

जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में तीन सौ से अधिक मरीजों को दी गई मुफ्त दवाएं


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


अपने अद्भुत साहस और दृढ़ निश्चय का अनुपम उदाहरण पेश करते हुए पूरे नगर पंचायत मोहनलालगंज क्षेत्र में असहाय लोगो के लिए देवदूत बनकर सामाजिक मुद्दे पर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही जन नायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट.... अपने लगातार प्रयासों से समाज में जागरूकता अभियान व हर जरूरतमंद तक मदद पहुंचाने से लेकर निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श व दवा उपलब्ध कराने सहित तमाम मुद्दों पर अपने कार्यो से मानवता की मिसाल बनकर   

लोगो के दिलो में बस गई है। 


इसी कड़ी में मानवता की मिसाल पेश करते हुए जननायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी व मोहनलालगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय पाण्डेय उर्फ सत्यम पाण्डेय द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र के गनेशखेड़ा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और निःशुल्क दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरदार पटेल इंस्टीट्यूट आफ आयुर्वैदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा तीन सौ से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। 

निःशुल्क शिविर के माध्यम से बुखार, पेट दर्द, सर दर्द, रक्तचाप, शुगर, जोड़ों का दर्द, गठिया एवं चर्म रोग श्वास रोग, अतिसार, पेचिश, कालरा, उल्टी और चर्म रोग जैसे तमाम रोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को निःशुल्क दवाएं वितरित की गई। 


इस मौके पर सरदार पटेल इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर की सचिव डॉ स्नेह लता मिश्रा ने शिविर का शुभारंभ किया और लोगों के साथ अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर डॉ स्नेहलता मिश्रा का ट्रस्ट के ट्रस्टी अजय पांडे उर्फ सत्यम पांडे द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर उन्हें राम दरबार के रूप में स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान सचिव द्वारा ट्रस्ट के कौशल विकास के दर्जनों प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। 

वहीं ट्रस्ट के ट्रस्टी सत्यम पाण्डेय ने कहा कि उनकी संस्था हमेशा गरीब असहाय व अन्य वर्गों के लिए कार्य करती रही है और भविष्य में भी ऐसे अनेकों कार्य करती रहेगी।

निःशुल्क शिविर में समाजसेवी इकबाल अहमद ढोलू, अशोक सिंह, दीपू सिंह, विनोद लोधी व नंद किशोर के अलावा क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व समाजसेवी मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *