साईंधाम मंदिर फाउंडेशन 181 बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठायेगे

साईंधाम मंदिर फाउंडेशन  181 बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठायेगे

PPN NEWS

रिपोर्ट, आकिल अहमद

31.8.2022,


रिया केजरीवाल, (मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ) ने विभुति खंड, गोमती नगर, गुलाम हुसैन पुरवा स्थित, "उच्च प्राथमिक विद्यालय" को शहर की ही धार्मिक संस्था साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के साथ सम्बद्ध किया।


रिया केजरीवाल ने शहर की मुख्य विकास अधिकारी के पद पर आसीन होते ही अपनी संवेदनशील व्यवहार के चलते बच्चों की शिक्षा व उनके विकास के लिए बहुत ही सराहनीय कदम उठाए हैं। 


रिया व उनकी टीम के द्वारा सरकारी स्कूलों में निरीक्षण प्रायः किया जाता है व उसमे पाए जाने वाली हर खामी का निस्तारण त्वरित किया जाता रहा है, उनकी इसी विशेष शैली से प्रभावित होकर साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक ने मुख्य विकास अधिकारी को आवेदन दिया था कि वे अपने मंदिर के ठीक सामने स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय को गोद लेकर उसमें पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा-दीक्षा व खानपान में अपनी संस्था के माध्यम से सहयोग करना चाहते हैं।


ज्ञात हो साईं मंदिर प्रांगण में 181 बच्चों को शिक्षा-दीक्षा दी जा रही है, तथा मंदिर में ही बने साईं भोजनालय में निर्मित भोजन से बच्चों में खाना वितरित होता है।


ये बच्चे, मंदिर के आसपास बनी विभिन्न मलिन बस्तियों से आकर विद्या ग्रहण करते हैं, जिन्हें अमित की संस्था निःशुल्क प्रदान करती है। संस्था के इन नेक प्रयासों के चलते शासन-प्रशासन द्वारा अनेकों बार सम्मानित भी किया जा चुका है।


अमित ने प्रेस संवादाता को बताया कि सी.डी.ओ. मैडम के कहने पर वो बेसिक शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार जी से मिले व उनको वचन दिया कि उनकी संस्था हर संभव प्रयत्न करके बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक करेगी।


अमित ने अरुण कुमार व रिया जी से उन सभी तथ्यों-सेवाओं का उल्लेख किया जो वे इस स्कूल को अपनी संस्था के माध्यम से देने वाले हैं, जैसे बच्चों में खेलकूद के प्रति रुचि हेतु विद्यालय में खेलकूद का सामान जैसे क्रिकेट बैट-बॉल-विकेट का सेट, बैडमिंटन सेट, फुटबाल, स्किप्पिंग रोप उपलब्ध कराएगी।


स्कूल की बेसिक जरूरतें पूरी करी जाएंगी जैसे वाटर कूलर मशीन, दीवार घड़ी, मेडिकल बॉक्स, टॉवल सेट्स, टिफ़िन बॉक्स, स्कूल बैग्स, स्टेशनरी आइटम्स, खाद्य-प्रदार्थ आदि उपलब्ध करा कर।


अमित ने बताया कि समय-समय पर उनकी संस्था के वालनटीयर-टीचर्स विद्यालय में आकर बच्चों का मार्गदर्शन करेंगे जिससे उनके अंदर पढ़ाई के प्रति उत्साह व जिज्ञासा दोनों बड़ें।


अमित ने बताया कि विद्यालय के बच्चों में विभिन्न खेल व पठन-पाठन की प्रतिस्पर्धा करा कर उत्तीर्ण हुए छात्रों को इनाम स्वरूप उनकी संस्था बच्चों में गिफ्ट वितरित करेगी जिससे उनका खेल व शिक्षा के प्रति उत्साहवर्धन होगा।

मेधावी छात्रों को संस्था अपने खर्च व जिम्मेदारी पर लखनऊ में स्थित दर्शनीय स्थलों का अवलोकन कराएगी, जिससे उनमें एक आत्मविश्वास जागेगा।

बच्चों में शारीरिक-सौषष्ट हेतु विद्यालय में ही योग शिविर व कुंगफू-कराटे क्लासेज़ का आयोजन होगा। स्कूल में प्रयाप्त रोशनी बहाल हो, इसके लिए संस्था हर क्लास में कनसील्ड ट्यूब लाइट्स लगवाएगी व साफ-सफाई हेतु रंगरोगन का इंतेज़ाम करेगी। संस्था स्कूल के प्रांगण में हरियाली हेतु विभिन्न पेड़-पौधों को लगाएगी व उसकी देखभाल भी करेगी, ऐसा अमित ने प्रेस-संवादाता को बताया।

अरुण कुमार (बी.एस.ऐ.लखनऊ) ने अमित शर्मा की संस्था को नियुक्ति पत्र दिया कि उनकी संस्था विद्यालय को अपनी सेवा प्रदान कर सकती है।

साईंधाम मंदिर फाउंडेशन ट्रस्ट सन 2015 से सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करती आ रही है, कोरोना काल मे भी ज़रूरतमंद लोगों में अपनी संस्था के माध्यम से दवाइयां व खाद्यसामग्री का वितरण कर संस्था ने गवर्नर श्रीमती आनंदीबेन द्वारा पुरुस्कार ग्रहण किया राजभवन में।

अमित की संस्था टीबी ग्रस्त बच्चों को गोद लेकर उन्हें जीवन के प्रति उत्साहित करती आ रही है, बच्चों के घरों में जाकर संस्था के संचालक उन्हें फल भी वितरित करते हैं।

साईंधाम ट्रस्ट के पूर्व के कृत्यों को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने साईंधाम ट्रस्ट को सेवा देने का अवसर प्रदान करा है, अमित ने हर संभव प्रयत्न कर अपनी निःस्वार्थ सेवा देकर अधिकारियों को संतुष्ट करने का वचन दिया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *