सीआरपीएफ 95 बटालियन ने तहसील परिसर व बस स्टॉप पर किया सैनिटाइज व बाटे राशन किट
- Posted By: Admin 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 29 May, 2020 09:53
 - 899
 
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
सीआरपीएफ 95 बटालियन ने तहसील परिसर व बस स्टॉप पर किया सैनिटाइज व बाटे राशन किट
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा 
मोहनलालगंज कस्बे में गुरुवार को सीआरपीएफ जी95 बटालियन लखनऊ जवानों  ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए  मोहनलालगंज बस स्टाफ सहित तहसील कंपाउंड में वकीलों के चैंबर, पुलिस बूथ, कोतवाली और सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय में सेनेटाईजेशन कर दर्जनभर जरूरतमंद लोगों को भोजन सामग्री वितरित की।
मोहनलालगंज कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर आज गुरूवार को सीआरपीएफ जी95 के असिस्टेंड कमांडेंड सुरेश चन्द्र त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मोहनलालगंज बस स्टैंड पर पहुँचे। जहां उन्होंने कावा (सीआरपीएफ वाईब्स वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वावधान में मोहनलालगंज कस्बे और अहमदपुर खालसा गाँव के दर्जनभर जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों भोजन सामग्री जिसमें चावल, आटा सहित अन्य समान सोशल डीस्टेंसिंग के मानकों का पालन करते हुए वितरित की। जिसके बाद असिस्टेंट कमांडेंड श्री त्रिपाठी ने नेतृत्व में उनकी टीम में मोहनलालगंज के सार्वजनिक कार्यालयों में तहसील के अधिवक्ताओं के चेम्बर्स सहित गोसाईंगंज तिराहे के पुलिस बूथ, कोतवाली के गेट से लेकर अंदर के पूरे परिसर सहित सहायक पुलिस आयुक्त संजीव कुमार सिन्हा के पूरे कार्यालय का सेनेटाईजेशन किया गया।
असिस्टेंट कमांडेंड सुरेश चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि सीआरपीएफ 95 की बटालियन कंट्रोल रूम वाराणसी कमांडेंड पीएमजी नरेन्द्र पाल के सुपरवीजन में सीआरपीएफ जी95 बटालियन सरोजनी नगर लखनऊ और स्वयंसेवी संस्था कावा की उपाध्यक्ष आरती मिश्रा के नेतृत्व में बटालियन के जवानों ने जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री बांटी । उन्होंने बताया इसके आलावा देश में जारी लाक डाउन अवधि के दौरान प्रशासन ने निर्धारित आपदा केन्द्रों की ओर दी जा रही सुविधाओं जैसे मेडिकल, परिवहन के साथ अन्य आपातकालीन सहायता न मिल पाने की स्थति में सहयोग के लिए हम आपको प्रशासन की ओर, से सहायता उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास करेंगे। कोई व्यक्ति, संस्था देश हित में जरूरतमंद को खाना, दवाई आदि के लिए भी तत्पर है। कोरोना वायरस कोविड 19 से बचाव के लिए ज जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले। मास्क और गलब्स का इस्तेमाल करने जैसी बातों का विशेष ध्यान रखने की अपील की।
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments