लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर योगी सरकार का खास कार्यक्रम
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 November, 2025 19:41
- 17

लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर योगी सरकार का खास कार्यक्रम, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कैंट विधानसभा में 'रन फॉर यूनिटी' में हिस्सा लिया।
मोदी-योगी का संकल्प दोहराया: पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर सरदार पटेल के विचारों को घर-घर तक पहुँचाएँगे।
लखनऊ: प्रदेश सरकार मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देश भर में 'रन फॉर यूनिटी' और जनसभाओं के माध्यम से उनके विचारों को जनता तक पहुँचाने का कार्य कर रही है।
इस महत्वपूर्ण क्रम में, योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक अपने कैंट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान, उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता उनके विचारों को आत्मसात करे और उन्हें घर-घर तक पहुँचाए।
पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह संकल्प है कि सरदार पटेल के विचारों को देश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचाया जाए। उन्होंने कहा, "हम भी इस कार्य में पूरी निष्ठा से जुटे हैं और उनकी संकल्पना को पूरा करने के लिए हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रयास करेंगे।"
Comments