सड़क सुरक्षा माह में चालक, परिचालकों को यातायात की ट्रेनिंग दी गई
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 16 January, 2023 14:33
- 1320
 
 
                                                            PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट आक़िल अहमद
सड़क सुरक्षा माह में चालक, परिचालकों को यातायात की ट्रेनिंग दी गई
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगो की सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़ा है। इसके लिए सड़क सुरक्षा माह में चालक एवं परिचालकों को यातायात के विषय में ट्रेनिंग दी गई।
दिनांक 15/01/2023 को लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो में यातायात निरीक्षक विपिन कुमार पांडेय व हेड कांस्टेबल मनीष कुमार राय, मोहम्मद आलम ,बृजेश कुमार यादव काकोरी क्षेत्र द्वारा चालक/परिचालक को सुरक्षित बस संचालन व यातायात नियमों की जानकारी इत्यादि दी गई।
विपिन कुमार ने सभी को यातायात के नियमों को बहुत ही बारीकी से समझाया है। जिसमे वासुदेवों सिटी बस आपरेशन के ऑपरेशन हेड सौरभ पाण्डेय, केंद्र प्रभारी अरूण कुमार व फोरमैन अबरार अहमद, शिवम, अमित कुमार सिंह, अरुण पाण्डेय इत्यादि मौजूद रहे जिसमे सैकड़ों चालक, परिचालक मौजूद रहे।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments