राखी बांधकर लौट रही मां-बेटी की सड़क हादसे में मौत,
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 3 August, 2020 22:03
- 2243

PRAKASH PRABHAW NEWS
ग्रेटर नोएडा
राखी बांधकर लौट रही मां-बेटी की सड़क हादसे में मौत, बेटा व भांजा गंभीर, ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर बील अकबरपुर के पास हुआ हादसा
ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर सोमवार की दोपहर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में राखी बांधकर लौट रही मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बेटा और भांजा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
ग्रेटर नोएडा डीसीपी राजेश कुमार सिंह मुताबिक दादरी थाना क्षेत्र के बोडाकी गांव के रहने वाले अजीत भाटी की पत्नी 36 वर्षीय शशि कार से गाजियाबाद के मोरटा स्थित अपने मायके में भाइयों को राखी बांधने गईं थीं। उनके साथ 14 साल की बेटी भूमि, 16 वर्षीय बेटा हिमांशु और 22 वर्षीय भांजा मोहित भी गए थे। सम्रत गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के गांव अगरोला के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक राखी बांधकर परिवार के सभी लोग बोडाकी लौट रहे थे। ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर बील अकबरपुर के पास टाटा टियागो कार एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकाला निकाला और एक निजी अस्पताल ले गई। वहां डाक्टरों ने शशि और उनकी बेटी भूमि को मृत घोषित कर दिया। जबकि हिमांशु और सम्रत की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। रक्षाबंधन त्योहार के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए निकले थे। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को रास्ते से हटाकर जाम खुलवाया। इसमें उसे भारी मशक्कत करनी पड़ी।
अभी लगभग 10 दिन पहले ही बोडाकी गांव के ही तीन लड़कों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इन हादसों से गांव में मातम पसरा हुआ है।
Comments