लखनऊ में LDA की कार्रवाई पर बवाल, धरना स्थल पर पहुंचे अखिलेश यादव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 September, 2025 20:48
- 44

रिपोर्ट, अकील अहमद
लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र स्थित आगरा एक्सप्रेसवे पर शुभी ढाबा एवं रेस्टोरेंट को बीते दिन लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बिना नोटिस सील कर दिया। इस कार्रवाई के विरोध में भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक के पदाधिकारियों, किसानों और ढाबा संचालकों ने शनिवार से ही धरना शुरू कर दिया। रविवार को इस धरना स्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे।
अखिलेश यादव ने पीड़ितों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि यह सरकार रोजगार देने के बजाय छीन रही है। छोटे कारोबारियों और आम जनता को परेशान किया जा रहा है। "सरकार की नाकामियों का खामियाजा जनता भुगत रही है, बेरोजगारों को और अधिक बेरोजगार बनाया जा रहा है," अखिलेश यादव ने कहा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सीधे एलडीए अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा—"ये अधिकारी सरकार के इशारों पर काम कर रहे हैं। जहां से फायदा होता है वहां कोई कार्रवाई नहीं की जाती, लेकिन जहां से कोई लाभ नहीं होता वहां बिना नोटिस दिए तानाशाही ढंग से ढाबे और दुकानों को सील कर दिया जाता है।" उन्होंने मांग की कि जिम्मेदार एलडीए अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
धरना स्थल पर भारी संख्या में किसान यूनियन के कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस दौरान एलडीए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।
Comments