निजी चिकित्सालय नवीनीकरण के लिए 30 अप्रैल तक करें ऑनलाइन पंजीकरण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 April, 2024 19:05
- 604

PPN NEWS
निजी चिकित्सालय नवीनीकरण के लिए 30 अप्रैल तक करें ऑनलाइन पंजीकरण
- चिकित्सा संस्थान लैब एक्स-रे तथा क्लीनिक पॉलीक्लीनिक्स के संचालक का भी ऑनलाइन होगा पंजीकरण
कौशाम्बी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार ने जनपद के समस्त निजी चिकित्सालयों/चिकित्सा संस्थानों/लैब/एक्स-रे तथा क्लीनिक/पॉलीक्लीनिक्स के संचालकों को सूचित किया है कि अपने संस्थान के नवीनीकरण के लिए दिनांक 30 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन अवश्य करा लिया जाय। दिनांक 30 अप्रैल को रात्रि 12ः00 बजे के पश्चात नवीनीकरण के लिए किये जाने वाले आवेदन पर विचार नही किया जायेंगा तथा संस्थान के नवीनीकरण आवेदन को अस्वीकार करते हुये पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेंगा। नवीनीकरण आवेदन विभाग द्वारा पूर्व निर्धारित वेवसाइट up-health.in पर किया जायेंगा। इसके साथ ही आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन पोर्टल पर जाकर अपने एच०एफ०आर० (हेल्थ फैसिलिटी रजिस्ट्री) तथा एच०पी०आर० (हेल्थ केयर प्रोफेसनल्स रजिस्ट्री) का पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें, यह व्यवस्था वर्ष 2024 के नवीनीकरण के लिए अनिवार्य की गयी हैं। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात समस्त आवश्यक अभिलेखों (संचालक/प्रबंधक का शपथ पत्र, बायोमेडिकल वेस्ट, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा अग्निशमन का अनापत्ति प्रमाण पत्र) की वैद्यता दिनांक 30 अप्रैल 2025 तक अनिवार्य हैं, अन्यथा की स्थिति में आपके प्रतिष्ठान का नवीनीकरण करना सम्भव नही होगा। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात समस्त अभिलेखों की हार्ड कापी उनके कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Comments