अफसरों ने लिया राशन वितरण का जायजा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 2 April, 2020 13:18
- 2977

Prakash Prabhaw News
अफसरों ने लिया राशन वितरण का जायजा
कौशाम्बी। प्रयागराज मंडल के कमिश्नर आर रमेश कुमार एवं आईजी कवींद्र प्रताप सिंह मूरतगंज ब्लॉक क्षेत्र के महगांव और सिकंदर पुर बजहा (इमामगंज) पहुंचे। जहां पर उन्होंने राशन वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। कमिश्नर ने कहा कि राशन वितरण की कार्यवाही पारदर्शिता के साथ की जाए। कोई भी पात्र व्यक्ति राशन पाने से वंचित न होने पाए। किसी भी दशा में राशन की कालाबाजारी ना होने पाए।निःशुल्क राशन पाने वालों को निर्धारित की गई श्रेणी को सभी दुकानों पर चस्पा करा दिया जाए, ताकि लोगों को यह जानकारी हो जाए की निःशुल्क राशन पाने वालो की श्रेणी में कौन-कौन लोग शामिल है। कोरोना वायरस को देखते हुए ई-पॉश मशीन से वितरण के समय सावधानी बरतने की हिदायत दी। कहा कि कोटे की दुकान पर सेनिटाइजर, साबुन एवम पानी की व्यवस्था हो। डीएम मनीष कुमार वर्मा, एसपी अभिनंदन, एडीएम मनोज, डीएसओ सीमा सिंह, एसडीएम चायल ज्योति मौर्य आदि अफसर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
Comments