विधायक और कोतवाली प्रभारी को जरूरतमंदों हेतु राहत सामग्री वितरित करने के लिये मुहैया कराई गई।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 27 April, 2020 11:22
- 2883

Prakash Prabhaw News
विधायक और कोतवाली प्रभारी को जरूरतमंदों हेतु राहत सामग्री वितरित करने के लिये मुहैया कराई गई।
महमूदाबाद, सीतापुर।
अक्षय तृतीया के मौके पर शारीरिक दूरी और सुरक्षा मापदण्डों का उपयोग करते हुए जैन धर्म की सर्वाेच्च साध्वी आर्यिका गणिनी 105 ज्ञानमती माता के मंगल आशीर्वाद और स्वामी रवीन्द्र कीर्ति की मंगलप्रेरणा से विश्वशांति अहिंसा समिति के नेतृत्व में रेउसा निवासी समाजसेवी विद्युत जैन द्वारा बनाई गई गोशाला में गायों की सेवा की गई। जिसके उपरांत महमूदाबाद में स्थित ऋषभदेव तीर्थ पर क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह वर्मा और कोतवाली प्रभारी अरूण द्विवेदी को जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित करने के लिये मुहैया कराई गई। इस दौरान रमेश वाजपेई, चन्द्रभूषण शुक्ल, शिवकुमार गुप्त, मोहन प्रसाद बारी आदि ने पहुॅंचकर भी भगवान ऋषभदेव के दर्शन किये। सभी को समिति के संयोजक पारस जैन द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष मनोरंजन जैन, वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार जैन, मनोज जैन, राहुल जैन, प्रणय जैन, शैलेश जैन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट मनोज कुमार सीतापुर।
Comments