कोटेदार कर रहे हैं कालाबाजारी गरीब मजदूरों को लगा रहे हैं चूना

कोटेदार कर रहे हैं कालाबाजारी गरीब मजदूरों को लगा रहे हैं चूना

Prakash Prabhaw News

शाहजहांपुर /निगोही


सरकार हर संभव प्रयास कर रही है गरीबों को राशन देने के लिए लेकिन वहीं पर कोटेदार कर रहे हैं कालाबाजारी गरीब मजदूरों को लगा रहे हैं चूना

 

अरविंद कुमार गुप्ता जिला क्राइम रिपोर्टर

शाहजहांपुर।

आज एक मामला सामने आया है ग्राम पंचायत हथ गांव मजरा बृहाना विकासखंड निगोही तहसील तिलहर जनपद शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश जहां पर कोटेदार कर रहा है खुले आम कालाबाजारी गांव वालों का कहना है कि कोटेदार मोहम्मद राशिद उर्फ बबलू हर यूनिट पर 3 से 4 किलो अनाज देता है जो बीपीएल अंतोदय कार्ड के लिए सरकार द्वारा मुफ्त में अनाज देने के लिए कहा गया था परंतु वही कोटेदार उन पर भी पैसे वसूल रहा हैआइए आपको बताते चलें कि गांव वालों का कहना है कि कोटेदार मोहम्मद राशिद उर्फ बबलू 2 साल से कालाबाजारी कर रहा है 1 साल से मिट्टी का तेल नहीं दे रहा है। जिस पर गांव वाले पूरी तरह से बहुत खफा नजर आए बिंदु ,रामनिवास, मोहम्मद एजाज ,इरफान अली, नाजिर अली ,शहाबुद्दीन अली, रामवीर ,मुकीम अली, रामनिवास, हरिचरण ,अरविंद, अवधेश ,अनोखेलाल, श्री कपूर, साजिद ,पिंटू ,राजेंद्र ,गीता , संजीव,डब्लू ,किशन ,रामकली अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे,जिस पर प्रधान पति रामवती के बेटे रामनिवास ने गांव वालों के पक्ष में एस डी एम तिलहर सौरभ गंगवार  को व्हाट्सएप द्वारा रिपोर्ट दी है।

 

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *