अमिताभ ठाकुर गिरफ़्तारी प्रकरण में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से माँगा जवाब

अमिताभ ठाकुर गिरफ़्तारी प्रकरण में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से माँगा जवाब

PPN NEWS


अमिताभ ठाकुर गिरफ़्तारी प्रकरण में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर से माँगा जवाब


राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने अमिताभ ठाकुर के साथ हो उत्पीडन के सम्बन्ध में उनकी पत्नी द्वारा प्रेषित शिकायत का संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर लखनऊ से चार हफ़्तों में जवाब माँगा है.

अमिताभ ठाकुर की पत्नी व एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने माननीय सर्वोच्च नयायालय के गिरफ़्तारी सम्बन्धी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करते हुए अमिताभ ठाकुर की गिरफ़्तारी किये जाने व गिरफ़्तारी के दौरान पुलिस द्वारा किये गए अमानवीय व्यवहार के सम्बन्ध में राष्ट्रीय मानाविधर आयोग को शिकायत प्रेषित करते हुए कार्यवाही करने का अनुरोध किया था.

शिकायत में उन्होंने जिला कारागार लखनऊ में अमिताभ पर हो रहे अत्याचारों व मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी जिक्र किया है.

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने पुलिस कमिश्नर लखनऊ को समस्त दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही यह भी कहा है कि आदेश की अवहेलना करने पर आयोग द्वारा मानव अधिकार संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत कोएर्सिव एक्शन लिया जाएगा.

ज्ञातव्य हो कि गिरफ़्तारी के दौरान अमिताभ ठाकुर ने कहा था कि गोमती नगर पुलिस द्वारा उन्हें उनके घर से बिना कारण बताये जबरदस्ती विधि-विरुद्ध बलप्रयोग करते हुए अवैध हिरासत में लिया गया व पुलिस अभिरक्षा में उनके साथ मार पीट की गयी.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *