राष्ट्रवादी कवि प्रदीप वैरागी को मिला गीता ग्लोरी अवार्ड
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 February, 2022 20:02
- 622

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
राष्ट्रवादी कवि प्रदीप वैरागी को मिला गीता ग्लोरी अवार्ड
धराधाम इंटरनेशनल की ओर से सम्मानित होकर बढ़ाया जनपद का मान
शाहजहांँपुर। पुवायांँ पर्यावरण प्रेमी राष्ट्रवादी कवि और साहित्यकार प्रदीप वैरागी को उनके सामाजिक कार्यों के लिए धराधाम इंटरनेशनल की ओर से गीता ग्लोरी अवार्ड सम्मानित किया गया। कोरोना संकट की घड़ी में अपनी कविताओं के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने वाले प्रदीप वैरागी हिंदी सेवी के साथ-साथ पर्यावरण और जीव जगत को बचाने के लिए लंबे समय से मुहिम चला रहे हैं। राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता वैरागी गौ सेवा और समाज सेवा से विद्यार्थी जीवन से ही जुड़े हुए हैं। जिसके लिए उनको इससे पूर्व कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं। धराधाम इंटरनेशनल के प्रमुख डॉक्टर सौरभ कुमार पांडे ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाज के लिए विशेष योगदान देने वाले 50 से अधिक लोगों को 27 फरवरी को जूम मीटिंग के माध्यम से आयोजित गीता ग्लोरी अवार्ड अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर डॉक्टर प्रेम प्रकाश, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के प्रतिनिधि डॉ रामकृष्ण साह, धरा गवर्नर डॉक्टर वारा प्रसाद, विश्व स्वास्थ्य विश्वविद्यालय अमेरिका के प्रोफेसर डॉक्टर इरवान गैसिना, धरा अंबेसडर डॉ निक्की शर्मा, रामकृपाल राय ,डाॅ.इशान अहमद, केन्या के डॉक्टर ग्लैडियम काबुरी ,डॉ राकेश चौकर, डॉक्टर करिश्मा मनी डॉक्टर अनीता पांडे, डीएन पांडे सहित तमाम प्रतिभागी उपस्थित रहे।
Comments