ससुर पर यौन शोषण और पति पर मारपीट करने और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना कर ब्लैकमेल का मुकदमा दर्ज.

ससुर पर यौन शोषण और पति पर मारपीट करने और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना कर ब्लैकमेल का मुकदमा दर्ज.

crime news, apradh samachar

PPN NEWS

noida

Report, Vikram Pandey

न्यायालय के आदेश पर पर ससुरालियों पर उत्पीड़न, ससुर पर यौन शोषण और पति पर मारपीट करने और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना कर ब्लैकमेल का मुकदमा दर्ज. 


दादरी कोतवाली क्षेत्र निवासी विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों पर उत्पीड़न, ससुर पर यौन शोषण और पति पर मारपीट करने और उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर दहेज की मांग पूरी न होने पर इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर शिकायत दर्ज हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक आरोपी ससुर को हिरासत में लिया। उसे छोड़ पर पीड़िता के परिजनो  का आरोप है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता के दबाव से आरोपित को छोड़ दिया गया। 


दादरी थाने में पीडि़ता के परिजनो के हंगामे का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे आरोपी ससुर पुलिस को हिरासत में है, उसे छोड़ें जाने का विरोध करते हुए पीडि़ता के परिजन उसकी गिरफ्तारी माँग कर रहे है. दादरी थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार आगरा निवासी पीडि़ता की शादी 21 फरवरी 2018 को सेक्टर 40 ग्रेटर नोएडा निवासी सुभाष चौधरी के पुत्र गप्पू उर्फ गौरव चौधरी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के फेरों पर ही ससुरालियों ने पांच करोड़ रुपयों की मांग रखी थी। सामाजिक लोगों के दबाव के चलते वह शादी कर उसे ससुराल ले आए। आरोप है कि शादी के दो दिन बाद रिसेप्शन पर पहुंचे भाई के साथ भी ससुरालियों ने अभद्रता की। आरोप है कि पति ने हनीमून के लिए आस्ट्रेलिया जाने की बात रखी, जिसका खर्चा मायके से पिता ने दिया। ससुरालियों ने उसके सारे जेवरात बेच डाले. 


पीडि़ता के पति गप्पू उर्फ गौरव चौधरी ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो तक बना डाली और दहेज की मांग पूरी न होने पर इंटरनेट मीडिया पर डालने की धमकी दी। जब की उसके ससुर सुभाष चौधरी ने उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया लगातार उत्पीड़न के बीच वर्ष 2018 में पीडिता गर्भवती हो गई। इस बात का पता चलते ही ससुराल वालों ने लात घूंसों से बहुत मारा जिससे उसका गर्भपात हो गया. इसके मानसिक रुप से टूट चुकी पीडिता ने अपना ससुराल छोड़ दिया. 18 अगस्त 2021 को जरूरी बात करने के लिए घर से बाहर अकेले बुलाया। जब वह आई तो उसको गाड़ी में बैठा कर चल दिया। रास्ते में दो अज्ञात लोगों को बैठा लिया और पीड़िता की इतनी पिटाई की कि वह बेहोश हो गई। 


उसके बाद दादरी क्षेत्र के बील अकबरपुर के जंगलों में फेंक कर चले गए। होश में आने पर राहगीरों की मदद से दादरी के सरकारी अस्पताल पहुंची। सूचना पाकर वहां से मायके वाले साथ लेकर गए और पीड़िता के पति गप्पू उर्फ गौरव, ससुर सुभाष चौधरी, सास सुमित्रा, ननद सुरभी व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी नितिन कुमार ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चार के खिलाफ धारा 498 ए, 307, 308, 323, 325, 377, 376, 511 आई.पी.सी. एव 3/4 डी.पी. एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सोमवार को आरोपित ससुर सुभाष चौधरी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *