राम बारात एवम् झांकी के साथ मऊ में हुआ रामलीला का शुभारभ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 10 October, 2021 22:55
- 1246

PPN NEWS
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज, लखनऊ
राम बारात एवम् झांकी के साथ मऊ में हुआ रामलीला का शुभारभ
नगर पंचायत मऊ में श्री बंशी बाबा राम लीला समिति द्वारा सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के साथ राम बारात झांकियो के साथ रामलीला का शुभारंभ होगा जो की रावण वध के उपरांत समापन दशहरा में होगा ।
नगर पंचायत मऊ , मोहनलालगंज में श्री बंशी बाबा राम लीला समिति द्वारा विगत वर्षो की भांति रामलीला मंचन से पूर्व बंशी बाबा की प्रतिमा एवं राम बारात में विभिन्न प्रकार की मन मोहक झाकियों को सजाया गया जो मऊ, मोहनलालगंज कस्बा होते हुए सभी मार्गो से झाकी निकाली गई जिस का जगह-जगह पर रोककर भक्तो ने पूजा आरती कर भव्य स्वागत किया ।
राम बरात में भगवान शिव जी के रूप में कलाकार ने मनमोहक प्रस्तुति दी, श्री राधा कृष्ण की रास लीला कर नृत्य प्रस्तुत किया, श्री महाकाली मां की झांकी ,हनुमान जी गदा धारण किए थे, बारात से आगे आगे चल रहे घोड़ों के टापुओं की आवाज ने और भी चार चांद लगाए जिसको देखकर अनायास ही सड़को से गुजर रहे पथिको सहित सभी ने खूब प्रसंशा की कई अन्य झांकियां भी शामिल थी।
इस कार्यक्रम को पुलिस प्रशासन की देखरेख में आयोजित किया गया साथ में प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ,उप निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव ,उप निरीक्षक कीर्ति सिंह ,उपनिरीक्षक हनुमान दत्त शुक्ला,उपनिरीक्षक प्रेम लाल सिंह, सिपाही रोहित सहगल, प्रभारी निरीक्षक के हमराही शिव प्रताप सहित काफी संख्या में पुलिस बल साथ में मौजूद था। समिति ने पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए विशेष आभार प्रकट किया । प्रबंधक अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया रामलीला का मंचन रविवार से प्रारंभ कर दशहरा में रावण वध तक प्रस्तुत किया गया है।
जिसमें नारद मोह ,सीता स्वयंवर , केवट संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद, रावण बाणासुर संवाद, राम सीता वनवास, एवं राम रावण युद्ध दशहरा के दिन किया जायेगा, रात में नौटंकी का आयोजन किया गया है। इस शुभ अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा,अखिलेश मिश्र, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार गौतम उर्फ सुनील, इंद्र बहादुर सिंह, दिवाकर सिंह ,शिव अटल सिंह ,त्रिलोकी यादव, अरुणेश प्रताप सिंह, आशीष चतुर्वेदी सहित काफी संख्या में राम भक्त मौजूद थे |
Comments