घर घर पहुंच रहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण का अक्षत।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 January, 2024 20:20
- 991

PPN NEWS
घर घर पहुंच रहा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण का अक्षत।
काकोरी( लखनऊ )। आज संघ के खण्ड गौ सेवा प्रमुख दिनेश कुमार श्रीवास्तव एवं अनादि सेवा समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष,मंडल उपाध्यक्ष भाजपा नीलम श्रीवास्तव के सहयोग से अयोध्या से आए पूजित श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण के पत्रक और अक्षत भव्य झांकी के साथ घर - घर पहुंचाने का कार्य किया गया।
आमंत्रण पहुंचाने के इस कार्यक्रम में श्री राम, सीता,लक्ष्मण का रूप रखे बच्चे ( ऋद्धि श्रीवास्तव, सौम्या,आराधना) आकर्षण का केंद्र रहे। सैकणों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान राम के रूप का स्वागत कर श्रद्धा से दर्शन किए तथा निमंत्रण लिया और 22 जनवरी को घर में दीपावली मनाने के आग्रह को स्वीकार कर घरों में दीप जलाने का आश्वासन दिया।
निमंत्रण बांटते हुए झांकी मुगलान मोहल्ला, बस्तीराम कटरा,काजीगढ़ी से गुजरी तो सारा क्षेत्र राममय हो गया। इस आमंत्रण में भाजपा के पदाधिकारी शिवहरि द्विवेदी ,मनीष गुप्ता,विपिन राजपूत,नवनीत निगम, कमल सैनी,कपिल सिंह, दिवाकर सिंह लोधी, सबाब अहमद,राजकुमार कश्यप,दयाराम, मोहम्मद फरीद, अनिल पांडेय, संतलाल यादव, राहुल सहित संघ व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments