राम मंदिर की आड़ में अपनी विफलताएं छिपा रही है मोदी सरकार - सुनील सिंह
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 4 August, 2020 10:03
- 600

राम मंदिर की आड़ में अपनी विफलताएं छिपा रही है मोदी सरकार - सुनील सिंह
सरकार की बढ़ती असफलताएं जैसे- कोविड कुप्रबंधन, बदहाल होती अर्थव्यवस्था और गलवान घाटी प्रसंग- इस परदे के पीछे चले जाएं.
जहाँ पूरा हिन्दुस्तान श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशिया मना रहा है वही लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह का कहना है कि राम मंदिर की आड़ में सरकार अपनी विफलता छिपा रही है। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर देश-दुनिया भर में संघर्ष जारी है और जहां धार्मिक सम्मेलनों पर पाबंदी बनी हुई है, ऐसे में ऐसा आयोजन जिसका लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। न चाहते हुए भी देश में जगह जगह जनता के अच्छे-खासे हिस्से को सड़कों पर उतरने के लिए प्रेरित करेगा और इस बारे में अतिसक्रियता दिखा दें तो फिर जगह जगह भीड़ बेकाबू भी हो सकती है और केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइंस की भी धज्जियां उड़ सकती हैं।
जब कोविड महामारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निर्देशों पर जनता कर्फ्यू, ताली-थाली बजाने जैसे उपक्रम किए जा रहे थे, उस वक्त भी देश में जगह जगह जुलूस निकले थे, जिनसे संक्रमण के फैलने की संभावना निश्चित बनी थी।
भारत संक्रमितों की संख्या के मामले में दुनिया के तीन अव्वल देशों में शुमार है- संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्राजील और भारत. भारत में छतीस हजार से अधिक लोग इससे कालकवलित हो चुके हैं.
श्री सिंह ने कहा कि जब देश- दुनिया में तमाम अग्रणी प्रार्थनास्थलों में ई-दर्शन, ई पूजा की प्रणाली काफी पहले ही कायम हो चुकी है। कोविड संक्रमण के फैलाव के डर से समूची दुनिया के अग्रणी धर्मों ने अपने अहम धार्मिक आयोजनों को टाल दिया है। ऐसे में राम जन्मभूमि मैं भूमि पूजन क्यों नहीं टाली नहीं जा सकती है।
भारत में भी अमरनाथ यात्रा को इस साल के लिए टाल दिया गया है। महाराष्ट्र में मशहूर पंढरपुर वारी- जिसमें हर साल लाखों लोग पुणे से पंढरपुर पैदल यात्रा करते हैं तथा पंढरपुर के विठोबा मंदिर में दर्शन करते हैं- उसे भी टाल दिया गया है तो ऐसे में भूमि पूजन क्यों नहीं टाला जा रहा है ?
आपको बताते चले कि अयोध्या के डीएम ने अपने एक पत्र में बताया कि कैसे अयोध्या परिसर के अंदर मीडिया से लेकर कइयों की गाड़िया बेतरीब ढंग से लगी हुई है , लोगों का समूह बहुत ही ज्यादा है। कई कई स्थानों पर लोग एक साथ एकत्रित है उनमे से काफी लोगो ने मास्क भी नहीं पहना है जिससे संक्रमण का ख़तरा बढ़ सकता है। इस बात को लेकर डीएम ने अपनी चिंता जाहिर करते हए कहा है कि परिसर में लोगो की भीड़ न एकत्रित हो , लोग मास्क में सोसल डिस्टेंसिंग के साथ रहे जिससे भूमि पूजन के कार्यक्रम को बिना संक्रमण के डर के पूरा किया जा सके।
Comments