राजधानी के समीप एक ऐसा गांव जहां की सड़के हो गई हैं तालाब में तब्दील
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 July, 2020 13:47
- 1550

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
राजधानी के समीप एक ऐसा गांव जहां की सड़के हो गई हैं तालाब में तब्दील
रिपोर्टर
मोहित कुमार गोसाईगंज
राजधानी के गोसाईगंज क्षेत्र ग्राम पंचायत रहमत नगर के अंतर्गत सिफत नगर गांव में नहीं है कोई सफाई की व्यवस्था लगा है गंदगी का अंबार गांव की जो मेन सड़के हैं वह हुई तालाब में तब्दील यहां की हालत बहुत ही बद से बदतर है इसका सुध लेने वाला कोई नहीं है क्योंकि यहां पर जिम्मेदार अधिकारी की आंखें बंद हैं प्रतिदिन यहां पर ग्रामीण आते जाते हैं और गिरकर चोट भी लगती है इस गांव में इतनी गंदगी है जिस तरह करो ना चल रहा है लोग सफाई पर ध्यान देते हैं लेकिन उसके विपरीत इस गांव में इतनी गंदगी है कि इस गांव के लोगों का जीना बहुत ही मुसीबतों से भरा हुआ है नहीं आता है समय-समय पर सफाई कर्मचारी जिससे गांव में गंदगी बहुत ज्यादा ही है और ना ही कोई इस गांव में विकास का कार्य हुआ है जिससे ग्रामीण बहुत ही चिंतित हैं यह गांव सरकार की पोल खोलते हुए पूरी तरह नजर आता है जिस तरह सरकार कागजों पर सफाई अभियान का ढिंढोरा पिटती है उसके तुलना में यहां पर बद से बदतर हालात हैं
Comments