जनपद की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर हो किशनपुर की पहचान: अमित राजूपत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 October, 2021 23:32
- 1319

जनपद की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर हो किशनपुर की पहचान: अमित राजूपत
पी पी एन न्यूज
खागा/फतेहपुर
यमुना नदी के तट पर बसे नगरों की अपनी एक अलग सांस्कृतिक पहचान और विशेषता होती है। सदियों से इसकी विरासत थोड़े-बहुत परिवर्तन के साथ आज भी कायम हैं। किशनपुर ऐसा ही संस्कृति-समृद्ध कस्बा है। यहाँ वो सारी संभावनाएँ विद्यमान हैं, जिससे यह जनपद की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर खुद को स्थापित कर सकता है।
उक्त उद्द्गार विश्व के सबसे युवा स्तंभकार अमित राजपूत ने मंगलवार को नगर पँचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर द्वारा नगर पंचायत परिसर में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में ब्यक्त किये।
इस दौरान श्री श्री राजपूत ने कहा कि यमुना प्रेम का प्रतीक है। और यमुना तट पर बसे किशनपुर का बच्चा-बच्चा प्रेमी है। हम किशनपुर को एक ऐसी प्रेम नगरी के तौर पर विकसित करें कि देश-दुनिया को यह अपनी ओर आकर्षित करे। इससे यहाँ का पर्यटन बढ़ेगा। जिससे यह आर्थिक रूप से भी मजबूत होगा।
मालूम हो जनपद की माटी के लाल और प्रख्यात लेखक व स्तम्भकार अमित राजपूत ने हाल ही में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। लंदन के हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और इण्डिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में श्री राजपूत का नाम विश्व के सबसे युवा स्तंभकार के तौर पर दर्ज हो गया है। इससे देशभर में खुशी की लहर है।
मंगलवार को अमित राजपूत के अभिनंदन में चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार सोनकर ने एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इसमें उन्होंने अमित राजपूत का पुष्पमाला व अंगवस्त्र पहनाकर अभिनंदन कर उन्हें ग्यारह हजार रुपये का चेक प्रदान कर चाँदी का मुकुट पहना उनका भव्य अभिनंदन किया। और कहा कि हमारे माटी के लाल का माथा सदा दमकता रहे इसके लिए हम सबको जिम्मेदारी लेना चाहिए।
मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली से पधारे शिक्षाविद् व न्यायिक दार्शनिक डॉ. अरुण पाण्डेय ने द्वाबा की भूमि को ज्ञान और प्रेम की साझी करार देते हुए विश्व के युवा स्तम्भकार अमित राजपूत के व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि अमित जैसे प्रबुद्ध मेधावियों को प्रोत्साहित करने जैसी प्रवृत्ति नगर पंचायत अध्यक्ष श्री सोनकर जैसे दूसरे नेताओं को भी अपनानी चाहिए।
अभिनन्दन कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री परिवार से जुड़े कस्बे के प्रतिष्ठित ब्यवसाई राम बाबू अग्रवाल ने किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर के अलावा प्रकाश चन्द्र अग्रवाल, रामेन्द्र सोनकर, डॉ ज्ञानेन्द्र गौरव, हीरालाल, उपेन्द्र, गिरीश , अनेन्द्र, संजय, मुन्ना सोनकर, श्रैष्ठव त्रिपाठी , ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह, समेत समस्त नगर पंचायत कर्मी व नगर व क्षेत्र के प्रतिष्ठित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत मे नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर ने कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी आगन्तुकों का आभार ब्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments