राजभवन में दुर्गा पूजा एवं गरबा नृत्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

राजभवन में दुर्गा पूजा एवं गरबा नृत्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

PPN NEWS

लखनऊ।


राजभवन में दुर्गा पूजा एवं गरबा नृत्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शारदीय नवरात्रि के अवसर पर राजभवन में दुर्गा पूजा एवं रंगारंग गरबा नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो 13 अक्टूबर तक चलेगा।

नवरात्रि के प्रथम दिवस को राजभवन में दुर्गा पूजा पंडाल स्थापित किया गया, जिसमें प्रतिदिन सांयकाल 8.30 बजे पूजा अर्चना तथा प्रसाद वितरण किया जाता है।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने स्वयं उपस्थित होकर उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन करने के साथ-साथ पूजा अर्चना में भी भाग लेती हैं।

 

आपको बताते चले  कि राजभवन उत्तर प्रदेश अपने संवैधानिक दायित्वों के साथ विभिन्न अर्थपूर्ण आयोजन भी समय-समय पर करता रहता है, जिनमें शैक्षिक, कला एवं संस्कृति, सम्मान समारोह, पुस्तक विमोचन एवं पुष्प प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम सम्मिलित है।

राजभवन में दुर्गा पूजा एवं गरबा नृत्य में राजभवन के अधिकारी एवं कर्मी परिवार सहित उपस्थित होकर एक साथ गरबा नृत्य का आनंद लेते हैं।

इसमें महिलाओं एवं बच्चों की विशेष उपस्थिति रहती है तथा अनेक गणमान्य नागरिक भी सम्मिलित होते हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *