राहत की वैक्सीन पहुंची पीलीभीत, कल से वैक्सीनेशन

राहत की वैक्सीन पहुंची पीलीभीत, कल से वैक्सीनेशन

पीलीभीत न्यूज

रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी


राहत की वैक्सीन पहुंची पीलीभीत, कल से वैक्सीनेशन

पीलीभीत । दिन शुभ मौका भी शुभ...। अब आने वाले दिन भी शुभ। बसंती बेला में जीवन के लिए उम्मीदों भरी सौगात मानी जा रही है कोरोना वैक्सीन मकर संक्रांति के खास अवसर पर पीलीभीत पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे का सफर पूरा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में वैक्सीन की बड़ी खेप जिला स्वास्थ्य महकमे के सुपुर्द कर दी गई है। महकमे के पांच पंचों ने इसे अपनी सुपुर्दगी में लेकर शासन व केंद्र सरकार के पोर्टल को अपडेट कर दिया। अपराह्न 1:40 बजे बरेली में रिसीव की गई वैक्सीन पीलीभीत में 3:10 बजे सायं हैंडओवर की गई। अब इसे ब्लाक और तहसील स्तर पर आंवटित किए जाने का रूट तय किया गया है। 

मार्च 2020 के बाद से दुनिया पर कोरोना वायरस का साया मडरा रहा है। इस बीच देश में आई वैक्सीन हर किसी के लिए जीवन दायिनी साबित हो, ऐसी प्रार्थना की जा रही है। गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने वैक्सीन लेने गई टीम को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद पुलिस एस्कॉर्ट में वैक्सीन की खेप वाली मिनी जीप चालक दीपक कुमार बरेली से करीब पौने दो बजे पीलीभीत को रवाना हुए। टनकपुर बरेली हाईवे पर दौड़ रहे यातायात के बीच नॉन स्टॉप चलकर वैक्सीन वाहन 3:05 बजे सीएमओ कार्यालय परिसर में पहुंच गया। तीन बजकर दस मिनट पर पंचों के रूप में (सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल, कोविड 19 के नोडल डॉ. सीएम चतुर्वेदी, विपिन वर्मा, सरोज खान, जमुना प्रसाद) ने रिसीव कर ली।


प्लस 2 से प्लस 8 तापमान

कोविड वैक्सीन वर्तमान मौसम को देखते हुए प्लस 2 से प्लस 8 तापमान में सुरक्षित कर रखवा दी गई है। इसके तापमान और कोल्ड चेन को प्रत्येक दो घंटे के अंतराल पर चेक किया जाता रहेगा। आसपास कोल्डचेन परिसर के आने जाने पर पाबंदी लगाकर परिसर को पुलिस एस्कॉट के हवाले कर दिया गया है।

शासन ने बदला रोस्टर, सात नहीं अब केवल तीन सेंटर

शासन ने कोविड वैक्सीन के लिए पहले चरण में सूबे के तमाम जिलों के साथ पीलीभीत का भी चयन किया है। यहां पहले चरण में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसे 16 जनवरी से शुरू किया जाना है। पर एन वक्त पर इसमें संशोधन किया गया है। अब सात नहीं बल्कि तीन सेंटर पर ही वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें अर्बन, पूरनुपर, बरखेड़ा का चयन हुआ है। कुल तीन सौ लोगों को शनिवार को वैक्सीन लगेगी।


आंकड़ों की नजर में

कुल आई वैक्सीन- 9720

कोरेाना योद्धा 7963

कोल्डचेन 13 प्वाइंट।

जिले में चयनित कुल स्थान 27

16 जनवरी को टीकाकरण 3 स्थानों पर।

16 जनवरी को 300 लोगों को लगेगी वैक्सीन।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *