मेहंदी नगर अंडरपास पर दर्दनाक हादसा, शिक्षक की मृत्यु
- Posted By: Nawab
- खबरें हटके
- Updated: 20 September, 2025 19:09
- 32

लखनऊ, शनिवार - शनिवार को मेहंदी नगर अंडरपास पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक शिक्षक की दुखद मौत हो गई। उनकी मोटरसाइकिल को एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने टक्कर मार दी थी।
पुलिस ने बताया कि मेहंदी नगर अंडरपास की सर्विस रोड पर हुए इस हादसे के तुरंत बाद, घायल शिक्षक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कंटेनर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को पुलिस को एक सड़क दुर्घटना की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि एक मोटरसाइकिल और एक कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हुई थी। मोटरसाइकिल सवार, जिसकी पहचान बनारस के रहने वाले शिक्षक शरद कुमार के रूप में हुई, गंभीर रूप से घायल थे और उनके सिर में गहरी चोट आई थी। उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से ट्रामा सेंटर भेजा गया।
हालांकि, अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की मोटरसाइकिल का नंबर UP 32 ME 3823 था और दुर्घटना करने वाले कंटेनर का नंबर RJ 11 GC 8678 था। पुलिस ने कंटेनर चालक, हरिओम शर्मा, जो मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव का पंचायतनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments