हिंदी दैनिक समाचार पत्र जिला ब्यूरो नीलम सिंह के पिता की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 21 September, 2025 17:03
- 29

दहकती खबरें राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र जिला ब्यूरो नीलम सिंह के पिता की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित
अयोध्या (19 सितंबर 2025):
प्रेस क्लब फैजाबाद में आज दहकती खबरें राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र जिला ब्यूरो नीलम सिंह के दिवंगत पिता स्वर्गीय राम सिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अयोध्या के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन और स्वर्गीय राम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए की। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर नीलम सिंह ने अपने पिता को याद करते हुए कहा, “पापा मेरे जीवन के प्रेरणास्रोत रहे हैं। उनका सादगीपूर्ण जीवन, ईमानदारी और समाज सेवा के प्रति समर्पण आज भी मेरे लिए मार्गदर्शक हैं। उनकी स्मृतियों को सहेजना और उनके सिद्धांतों पर चलना ही मेरी सच्ची श्रद्धांजलि है।”
सभा में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों और गणमान्य अतिथियों ने भी स्वर्गीय राम सिंह के व्यक्तित्व और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि वे एक सज्जन, मिलनसार और समाजहितैषी व्यक्ति थे, जिन्होंने सदैव नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता दी।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि स्वर्गीय राम सिंह की हत्या के मामले में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मामला हमारी जानकारी में है और नीलम सिंह को न्याय मिलेगा। हम उनके साथ खड़े हैं।”वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित ने कहा, “आत्मा अमर होती है। यदि इस मामले में कार्रवाई संतोषजनक नहीं हुई है तो उसे लेकर हम हर संभव प्रयास करेंगे। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ तेज बहादुर तेज सिंह ने किया कार्यक्रम के दौरान तेज बहादुर तेज सिंह ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है कि नीलम सिंह ब्यूरो चीफ दहकती खबरें राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र एवं न्यूज चैनल एवं ज्योतिष संसार हिन्दी मासिक पत्रिका की सम्पादक भी है और अपने पिता की पदचिन्हों पर चलकर हमेशा दूसरों को भी न्याय का रास्ता दिखाती है उन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया है पिता की मौत के बाद अभी तक अयोध्या पुलिस प्रशासन से उनको न्याय नहीं मिला दो वर्ष बीत चुके हैं अपराधियों के हौसले अभी भी बुलंद हैं आये दिन उनको एवं उनके पूरे परिवार को जान से मारने की भी धमकियां भी मिल रही है और तो और दो बार उनके ऊपर प्राणघातक हमला भी हो चुका है फिर भी प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है लेकिन हम सभी पत्रकार साथी चुप नहीं बैठेंगे शीघ्र ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने जायेंगे और न्याय दिलाकर रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रोहित, मिल्कीपुर विधायक चंद्र भानु पासवान उपस्थित रहे , साथ ही कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉ तेज बहादुर सिंह तेज, पत्रकार अरविंद कुमार तिवारी, पत्रकार शिवेंद्र सिंह, पत्रकार प्रशांत शुक्ला, पत्रकार शंकर श्रीवास्तव, पत्रकार संदीप गुप्ता, पत्रकार अनूप श्रीवास्तव, पत्रकार सुबोध श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार आकाश सोनी, देवेंद्र पांडे, पत्रकार अमित श्रीवास्तव, पत्रकार सोनु, पत्रकार ललित गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार रूपेश श्रीवास्तव के साथ अन्य पत्रकार गण एवं सामाजिक कार्यकर्ता और स्वर्गीय राम सिंह के परिजन व शुभचिंतक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अच्छे कर्म और मूल्यों पर आधारित जीवन कभी भुलाया नहीं जाता।
इस श्रद्धांजलि सभा ने न केवल राम सिंह जी के प्रति सम्मान व्यक्त किया, बल्कि सामाजिक मूल्यों और न्याय की दिशा में एकजुटता का संदेश भी दिया।
Comments