प्रतापगढ़ डीएम के आदेश के बाद धड़ल्ले से खुल रही हैं समोसे और जलेबी चय की दुकानें

प्रतापगढ़ डीएम के आदेश के बाद धड़ल्ले से खुल रही  हैं समोसे और जलेबी चय  की दुकानें
Prakash prabhaw news

प्रतापगढ़ डीएम के आदेश के बाद धड़ल्ले से खुल रही  हैं समोसे और जलेबी चय  की दुकानें


 प्रतापगढ़ रिपोर्टर जितेंद्र कुमार वर्मा

रानीगंज अजगरा/प्रतापगढ़। जहां एक तरफ पूरे  देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बनना है और इस महामारी से जूझ रहा है वही प्रतापगढ़ के कई बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे समोसे और जलेबी की दुकान भी खुली रहती हैं । लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पलान नहीं कर रहे हैं ना लोगों को  संक्रमण का कोई डर नही लग रहा है । जोकि प्रतापगढ़ ऑरेंज जोन में है क्रोन संक्रमण के  3 मरीज भी है। जिनका इलाज प्रयागराज के कोबिड 19 हॉस्पिटल में चल रहा है । हालांकि इस जानकारी से पुलिस प्रशासन भी अनजान नहीं है ।

फिर भी दुकानदारों पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं पुलिस प्रशासन। ऐसे में पुलिस प्रशासन भी की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। हम बात कर रहे हैं प्रतापगढ़ के रानीगंज अजगरा बाजार की जहां पर समोसे  कि बिक्री होती दिखाई दे रही  है । जो कि जिले डीएम रूपेश कुमार ने निर्देशित किया है कि जरूरत के सामान को छोड़ कर के बाकी कोई लापरवाही न बरती जाए ना ही फालतू में कोई लोग इधर-उधर घूमते नजर आने न पाए फिर भी ऐसे में पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है यह चर्चा का विषय बना हुआ है ।  यहां के बाजार में चाय समोसा जलेबी धड़ल्ले से बिक रहे है ।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *