प्रतापगढ़ में दर्जन भर रोडवेज कर्मी कोरोना संक्रमित --कोरोना से बचाव का सारा सामान एआरएम अपने कब्जे में रखकर गायब।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- खबरें हटके
- Updated: 1 August, 2020 08:22
- 1440

Prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में दर्जन भर रोडवेज कर्मी कोरोना संक्रमित --कोरोना से बचाव का सारा सामान एआरएम अपने कब्जे में रखकर गायब।
प्रतापगढ़ रोडवेज डिपो के दर्जनभर कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। डिपो में कोरोना के बढ़ते मामले देख गायब हुए एआरएम। कर्मचारियों ने एआरएम पर लगाए गंभीर आरोप।निगम की ओर से कर्मचारियों के लिए दिया गया मास्क, सेनेंटाइजर व सुरक्षा भी एआरएम उठा ले गए अपने घर। हफ्तेभर से गायब चल रहे एआरएम।अब तक डिपो परिसर को हाटस्पाट घोषित न किए जाने से भयभीत है रोडवेजकर्मी।उत्तर प्रदेश रोडवेज़ इम्प्लाइज यूनियन के शाखा मंत्री गिरीश पाल सिंह ने बताया कि डिपो के वर्कशॉप में कार्यरत कमलेश कुमार, अरविंद तिवारी, आशुतोष, रोहित, कार्यालय सहायक सुरेंद्र कुमार सिंह व सोमनाथ यादव, ओमप्रकाश जायसवाल, रवि प्रकाश सिंह, शमसाद, बृजेश प्रताप सिंह, कमर अली चालक-परिचालक हो चुके है कोरोना पाजिटिव।
Comments