कोटेदार की मनमानी के चलते सभी ग्रामीणों को नही मिल पा रहा राशन
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 5 April, 2020 20:19
- 2324
 
 
                                                            Prakash prabhaw news
कानपुर
रिपोर्ट- अमित बाजपेई
कानपुर/घाटमपुर
कोटेदार की मनमानी के चलते सभी ग्रामीणों को नही मिल पा रहा राशन
इन दिनों साढ़ क्षेत्र के अधिकांश कोटेदारो ने राशन का वितरण करना तो शुरू कर दिया।पर कोटेदारो ने अपने अपने चहेतों को तो राशन आसानी से दे रहे है।पर कुछ को तो यह कहकर वापस कर दिया जाता है कि कही सर्वर नही है तो कही यह कहकर वापस कर दिया जा रहा है कि तुम्हारा फिंगर प्रिंट नही लग रहा है।यही उदाहरण भीतरगांव विकास खण्ड के गांव रातेपुर में देखने को मिला।कुछ ग्रामीणों को दो दिनों से कोटेदार कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने वापस किया।तो बेचारे गरीब ग्रामीण जो कि नरेगा जॉब कार्ड धारक है ।उन्हें जब राशन नही मिला तो उन्होंने दूरभाष से उपजिला अधिकारी नर्वल रिजवाना बेगम से शिकायत दर्ज कराई।उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच कराएंगे यदि कोटेदार अन्यमियत्ता मे दोषी होगा तो जरूर कार्यवाही होगी।जबकि साशन ने नरेगा कार्ड धारकों को निःशुल्क राशन देने का आदेश प्राप्त हो गया है।ऐसे ही कई गांवों के ग्रामीणों को कोटेदारो की मनमानी के चलते राशन मिलने में कठिनाई हो रही है उन्हें राशन नही मिल पा रहा है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments