प्रधान व बी डी सी की मदद से गरीबो को मिले मस्क व डिटॉल साबुन।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 31 March, 2020 16:46
- 2221

Prakash Prabhaw News
प्रधान व बी डी सी की मदद से गरीबो को मिले मस्क व डिटॉल साबुन।
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के ब्लॉक पहला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सरैया बलदेव सिंह में कोरोना वायरस के चलते ग्राम पंचायत सरैया बलदेव सिंह के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजपाल सिंह उर्फ राजू सिंह के द्वारा पंचायत में मस्क वितरण कर आम जन मानस को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है। और यह भी बताया कि यदि मेरी ग्राम पंचायत का कोई भी सदस्य किसी अन्य दूसरे जिले में यदि है तो वह व्यक्ति वहीं रुका रहे है।और महामारी से जब तक छुटकारा नहीं मिलता है तब तक वह लोग वहीं पर रहे और वहीं पर ग्राम पंचायत की प्रधान सरिता सिंह पत्नी स्वर्गीय श्याम मनोहर सिंह उर्फ श्यामू सिंह ने अपनी ग्राम पंचायत में आने वाले गांव की नालियों में जगह जगह पर पहुंचकर दवाइयों का छिड़काव करवाया और और ग्राम प्रधान ने सभी लोगों को मास्क के साथ साथ डिटॉल साबुन भी वितरण कर । अपनी ग्राम पंचायत में रहने वाले आम जनमानसो के सुखमय जीवन ब्यतीत करने के लिए ईश्वर से कामना की।
रिपोर्ट : मनोज कुमार सीतापुर ।
Comments