लॉकडाउन में समाजवादी मजदूर सभा कार्यकर्ताओं अनूठा प्रदर्शन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 April, 2020 12:14
- 1695

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-विक्रम
लॉकडाउन में समाजवादी मजदूर सभा कार्यकर्ताओं अनूठा प्रदर्शन
लॉकडाउन में 10 लाख प्रवासी मजदूरों की बदहाली से दु:खी समाजवादी मजदूर सभा कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरो में बैठ रखा उपवास
पीएम की गाइडलाइन में प्रवासी मजदूरों के लिए कोई कार्ययोजना नहीं : रामगोपाल पुरी
कोरोना संकट के कारण किए गए लॉकडाउन में श्रमिकों की बदहाली के खिलाफ समाजवादी मजदूर सभा ने पूरे प्रदेश में एक दिन का उपवास रखा। सुबह 10 से शाम पांच बजे तक प्रदेशभर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर मजदूरों की विकट भूख और आर्थिक कंगाली के बीच सैकड़ों मील पैदल चलने को मजबूर 90 फीसदी मजदूरों को कोई सहायता न मिलने से दुखी पार्टी ने उपवास का आयोजन किया। समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल पुरी ने 18 अप्रैल को प्रधानमंत्री के भाषण व गाइडलाइन को निराशाजनक करार दिया। उन्होंने कहा कि इस गाइडलाइन में प्रवासी मजदूरों के लिए कोई कार्ययोजना नहीं है। मजदूर सभा ने पीएमओ को पत्र भेजकर जानकारी की है कि पूरे देश में अब तक 4 प्रतिशत मजदूरों को राशन, 30 प्रतिशत मजदूरों को खाना मिला है। बाकी 66 प्रतिशत के पास अब भी भोजन की कोई व्यवस्था नहीं है। उन्होंने कहा कि नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत भोजन की जिम्मेदारी सरकार की है। गिरे पड़े भूखों की मदद ही राष्ट्रवाद है। राम गोपाल पुरी ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में सुदूरवर्ती जिलों में फंसे लगभग 10 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक सरकारी संसाधनों से पहुंचाने और उन्हें न्यूनतम 5 हजार रुपयों की तत्काल आर्थिक मदद देने की मांग की गई है। एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का संयोजन नोएडा के समाजवादी मजदूर सभा के प्रदेश महासचिव देवेन्द्र सिंह अवाना ने किया।
Comments