ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने दी दस्तक, गौतमबुद्ध नगर में पाँच लोग में कोरोना वायरस की पुष्टि
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 March, 2020 18:25
- 1954

Prakash Prabhaw News
ग्रेटर नोएडा के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने दी दस्तक, गौतमबुद्ध नगर में पाँच लोग में कोरोना वायरस की पुष्टि
नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित पाँच और रोगी के पाये जाने के बाद से रोगियो संख्या गौतमबुद्ध नगर में बढ़कर 23 हो गई है। कोरोना वायरस का ये मामले 3 नोएडा से जबकि दो मामले ग्रेटर नोएडा ग्रामीण इलाकों से मिले है। सैंपल पॉजिटिव आने बाद सभी को इलाज के लिए जिम्स अस्पताल ग्रेटर नोएडा में भर्ती कराया गया है। जिन–जिन सेक्टर और इलाको से मरीज पॉज़िटिव पाए गए थे। उन सभी इलाकों को सील कर सैनिटाइजिंग का स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
नोएडा के सबसे पॉश माने जाने वाले सेक्टर 44 के मकान नंबर 195 में रहने वाले एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के टेस्ट पॉज़िटिव आने के बाद सेक्टर 44 को सील कर स्वास्थ्य विभाग यहां से सैनिटाइजिंग काम कर रहा है। दूसरा मामला नोएडा के ही सेक्टर 37 हाउस नंबर 1291 से आया है, जहां यहां भी एक व्यक्ति में कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा नोएडा की सेक्टर 128 जेपी विश टाउन ग्रुप हाउसिंग में भी कोरोना वायरस से पीड़ित एक व्यक्ति का पता चला है। इन सभी जगहों को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है और इन सभी जगहों पर सैनिटाइजिंग का काम किया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा से पहली बार ग्रामीण इलाकों से कोई मामला कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ग्रेटर नोएडा के अच्छेजा गांव में बने महक रीजेंसी से 2 लोग करुणा के पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनको इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने अच्छेजा गांव के इस इलाके को सील करते हुए यहां सैनिटाइजिंग का काम शुरू कर दिया है और आसपास के लोगों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
Comments