तीसरे चरण में बुजुर्गों के साथ कम उम्र के रोगी भी टीकाकरण सूची में रहेंगे शामिल

तीसरे चरण में बुजुर्गों के साथ कम उम्र के रोगी भी टीकाकरण सूची में रहेंगे शामिल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

पीलीभीत न्यूज

रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी


तीसरे चरण में बुजुर्गों के साथ कम उम्र के रोगी भी टीकाकरण सूची में रहेंगे शामिल

पीलीभीत। कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को चुनाव की तर्ज पर संपन्न कराने की तैयारी की गई है। दूसरे चरण में पुलिस, राजस्व और नगरपालिका कर्मचारियों का टीकाकरण होगा, जिसका आंकड़ा दस जनवरी से अपलोड किया जाएगा। वहीं तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र वाले बुजुर्ग और बीमार लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसे लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। बुजुर्गों की सूची तैयार करने में समय लगेगा, इसलिए अभी मतदाता सूची से मिलान कराया जा रहा है। 

कोरोना वैक्सीन के लिए शासन की गाइडलाइन के अनुसार टीकाकरण तीन चरणों में पूरा कराया जाना है। इसमें पहले चरण में सरकारी और प्राइवेट स्वास्थ्य कर्मियों को रखा गया है। जनपद में 7967 स्वास्थ्य कर्मियों का रजिट्रेशन किया गया है। उम्मीद है कि मकर संक्रांति से टीकाकरण शुरू हो सकता है। दूसरे चरण के लिए स्वास्थ्य विभाग डाटा तैयार करने में लगा है। दूसरे चरण में पुलिस, नगरपालिका और राजस्व कर्मियों को शामिल किया है। इनमें पुलिस और नगरपालिका के सरकारी कर्मचारियों का डाटा लखनऊ से ही पोर्टल पर फीड होगा। बाकी यहां से सिर्फ राजस्व और संविदा कर्मियों का डाटा तैयार कर अपलोड होगा। शासन ने निर्देश दिए हैं कि तीसरे में चरण में बुजुर्ग और बीमार लोगों को चिह्नित करें। इसके लिए बुजुर्गों को दो श्रेणी में रखा गया है।

डीएम पुलकित खरे से मिले निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। पहला ग्रुप 50-60 साल और दूसरा 60 या फिर उसे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों का होगा। मरीजों का डाटा जुटाने के लिए प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों से डाटा जुटाया जा रहा है। बुजुर्गों के डाटा तैयार करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय से विधानसभा और लोकसभा मतदाता सूची निकलवाई गई है। 

मतदाता सूची से स्वास्थ्य कर्मी सूची बना रहे हैं। इसके बाद आशाओं से मोहल्ले और ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे कराकर चेक कराया जाएगा।

वहाँ लोग वहां मौजूद हैं या नहीं। फिर फाइनल सूची तैयार कर कोबिन पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। इसके अलावा उम्र 50 साल से कम है और वह कैंसर, ब्लड प्रेशर, शुगर समेत अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं तो उन्हें भी टीकाकरण सूची में शामिल किया जाएगा। रोगियों के परिजन खुद भी स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क कर सकते हैं। 

क्या कहतीं हैं सीएमओ

तीसरे चरण को लेकर मतदाता सूची से मिलान किया जा रहा है। सर्वे कराकर फाइनल सूची तैयार कराई जा रही है। बीमारी लोगों को भी टीकाकरण में शामिल किया है। बाकी अन्य नागरिकों के लिए शासन मंथन कर रहा है। - डॉ. सीमा अग्रवाल, सीएमओ

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *