10 लाख की ज्वैलरी, नकदी और मोबाइल से भरा बैग खोया, नाका हिण्डोला पुलिस ने दो घंटे में ढूंढकर दंपत्ति को लौटाया

10 लाख की ज्वैलरी, नकदी और मोबाइल से भरा बैग खोया, नाका हिण्डोला पुलिस ने दो घंटे में ढूंढकर दंपत्ति को लौटाया

10 लाख की ज्वैलरी, नकदी और मोबाइल से भरा बैग खोया, नाका हिण्डोला पुलिस ने दो घंटे में ढूंढकर दंपत्ति को लौटाया

कीमती सामान खोने के बाद घबराए दंपत्ति ने तुरंत पुलिस को दी सूचना।

पुलिस की तत्परता और ईमानदारी की हुई सराहना, इलाके में हो रही त्वरित कार्रवाई की चर्चा।

लखनऊ। बुधवार सुबह कृष्णानगर निवासी सौरभ अवस्थी अपनी पत्नी वर्षा के साथ स्कूटी से यात्रा कर रहे थे। वे ऐशबाग रेलवे स्टेशन से डालीगंज स्टेशन की ओर जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में उनका एक कीमती सामान से भरा बैग कहीं गिर गया। बैग में एक मोबाइल फोन, 15,000 रुपये नकद और करीब 10 लाख रुपये मूल्य की ज्वैलरी रखी थी।

​इतना महत्वपूर्ण सामान खो जाने से घबराए दंपत्ति ने तुरंत थाना नाका हिण्डोला में घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम तुरंत हरकत में आ गई और तलाश शुरू कर दी।

​पुलिस टीम ने संबंधित मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया और साथ ही डालीगंज स्टेशन के आसपास के पूरे इलाके की बारीकी से तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम लगातार दो घंटे तक मशक्कत में जुटी रही।

​करीब दो घंटे की लगातार कोशिशों के बाद, पुलिस को दंपत्ति का खोया हुआ बैग डालीगंज क्षेत्र में सुरक्षित अवस्था में मिल गया। बैग के अंदर से मोबाइल, नकदी और ज्वैलरी समेत सारा सामान जस का तस बरामद हुआ।

​सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद नाका हिण्डोला पुलिस ने बरामद किया गया सारा सामान सौरभ अवस्थी दंपत्ति को सौंप दिया। अपना खोया हुआ कीमती सामान वापस पाकर दंपत्ति ने नाका हिण्डोला पुलिस की तत्परता और ईमानदार कार्रवाई की जमकर सराहना की।

​पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में खूब चर्चा है और लोग नाका हिण्डोला पुलिस की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *