अनुकृति शर्मा ने बच्चों को किया जागरूक बोली पुलिस आपकी सच्ची मित्र
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 18 May, 2022 21:22
- 1206

PPN NEWS
मोहनलालगंज, लखनऊ।
रिपोर्ट- सरोज यादव।
अनुकृति शर्मा ने बच्चों को किया जागरूक बोली पुलिस आपकी सच्ची मित्र
कुछ भी गलत होते देख पुलिस को दे तत्काल सूचना
सेवईं प्रा.वि. में आयोजित हुआ पुलिस माय फ्रेंड कार्यक्रम
‘पुलिस माय फ्रेंड’ अभियान के तहत सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के सेवईं गांव में एसजीटी थाना प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस अनुकृति शर्मा की पहल पर पुलिस माय फ्रेंड कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जेसीपी पीयूष मोर्डिया बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे और उन्होंने खेलकूल, नृत्य व संगीत की गूंज के बीच खुशनुमा वातावरण में नन्हें-मुन्हें छात्रों ने पुलिस कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं जाना कि वास्तव में पुलिस हमारी सच्ची मित्र है, जो हर वक्त आम जनता की मदद को तैयार रहती है। इस अवसर पर अनुकृति शर्मा ने बच्चों से कहा आप जागरूक रहें और कहीं भी कुछ गलत होते देखे तो पुलिस को जरूर सूचित करें। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को पुलिस एवं अन्य आपात सेवाओं से जुड़ी हेल्पलाइन नंबरों के बारे में पुलिस अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। यह कार्यक्रम सुशांत गोल्फ सिटी थाना के संयोजकत्व में आयोजित हुआ, जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी प्रदान करना है।
इस अवसर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाना प्रभारी अनुकृति शर्मा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी आगे आने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को गुड एवं बैड टच के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर बच्चों ने पुलिस को अपने हाथों से बनाए कार्ड और पोस्टर भेंट किए तो वहीं जेसीपी पीयूष मोर्डिया एवं थाना प्रभारी अनुकृति शर्मा ने विजेताओं की घोषणा कर विद्यालय के मेधावी छात्रों को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। समारोह का खास आकर्षक रहा कि पुलिसकर्मियों ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु गीत-संगीत, नृत्य व कविता पाठ आदि के जरिये बच्चों को जागरूक करने के साथ ही पुलिस की कार्यशैली से सभी को अवगत कराया।
Comments