नशे का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति को नगराम पुलिस ने किया गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 16 September, 2022 21:42
- 2018

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
लखनऊ।
नशे का अवैध कारोबार करने वाले व्यक्ति को नगराम पुलिस ने किया गिरफ्तार
संवाददाता सुनील मणि
नगराम. नगराम के समेसी गांव में एक ऐसे नशा तस्करी गिरोह का खुलासा किया है जिसमें पिता पुत्र शामिल है । पुलिस ने लाखों रूपए की नगदी सहित अवैध गांजा स्मैक के साथ अवैध मादक पदार्थों में सनलिप्त रहे बाप को गिरफ्तार कर लिया वही बेटा अभी फरार है ।
पुलिस ने इस मामले में 900 ग्राम अवैध गांजा 13 ग्राम अवैध स्मैक 11 लाख 86 हजार 590 रुपए व एक मोटरसाइकिल सहित दो इलेक्ट्रॉनिक कांटा के साथ अभियुक्त पिता को गिरफ्तार किया है , वही नशा तस्करी से जुड़ा बेटा फरार बताया जा रहा है । पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हैं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।
डीसीपी लखनऊ राहुल राज ने इस गिरोह की जानकारी देते हुए बताया कि तस्करी का मुख्य कार्य अभियुक्त राकेश पाल करता था । वह बाराबंकी के जैदपुर टिकरा से अवैध मादक पदार्थ गांजा व स्मैक खरीद कर नगराम के समेसी लेकर आता आसपास के इलाके में उसे छोटी छोटी मात्रा में सप्लाई करता था ।
बताया कि बृहस्पतिवार की शाम थाना प्रभारी हेमन्त कुमार राघव निरीक्षक देवकरण उ०नि० रविंद्र कुमार सहित राकेश मिश्रा.सुनील राय, सत्येंद्र कुमार, मकसूद खान की टीम ने मुखबिरी के आधार पर छापा मार दबोचा ।
नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राकेश पाल पुत्र राम अवतार निवासी शुकलवा मजरा समेसी बताया । अभियुक्त पर कार्रवाई करते हुए उसे शुक्रवार को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में लेते हुए जेल भेज दिया ।
Comments