पेयजल की गंभीर समस्या का हुआ स्थायी समाधान

पेयजल की गंभीर समस्या का हुआ स्थायी समाधान

ppn news

पेयजल की गंभीर समस्या का हुआ स्थायी समाधान 

खखरेरू /फतेहपुर

खखरेरू थाना क्षेत्रअंतर्गत धाता ब्लॉक के कबरे ग्रामसभा में पूर्व से चली आ रही हर घर के लिए पेयजल जैसी विभिन्न समस्याओ को चुनौती समझकर इन सभी के स्थाई समाधान की पारी नवनिर्वाचित प्रधान साबरा बानो पत्नी गुड्डू भाई ने खेलना शुरू कर दिया है जिसके अंतर्गत खड़ंजा, पेयजल, शिक्षा, एम. डी. एम., मनरेगा, प्रत्येक घर में शौचालय इत्यादि सभी महत्वपूर्ण कार्यों का युद्धस्तर पर आरम्भ हो चुका है.

प्रधान ने पेयजल की महत्वपूर्ण समस्या के निदान हेतु पूरे गांव में पाइप लाइन बिछवा दी हैं. प्रत्येक घर में टोटी लगवाकर प्रतिदिन पानी की सप्लाई देने की योजना पर प्रधान प्रगतिशील हैं.

प्रधान ने मो.इसराइल के घर से इमामबाड़ा तक सबसे ख़राब रास्ते पर अभी प्राथमिकता के आधार पर खड़ंजा  लगवाया है.कबरे ग्रामवासियो का कहना रहा की इनके कार्यकाल में विकास होने की पूर्ण उम्मीद दिख रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *