पुवायाँ में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 April, 2022 20:03
- 675

प्रकाश प्रभाव न्यूज़(PPN)
उदयवीर सिंह शाहजहांपुर
पुवायाँ में धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब की जयंती
वंचित वर्ग के मसीहा थे डॉ. भीमराव अंबेडकर :महेश गुप्ता
पुवायाँ,शाहजहाँपुर।
वंचित वर्ग के मसीहा और संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। स्वर्ग आश्रम के सामने
जेवाँ रोड स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता की अध्यक्षता में जयंती समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें कार्यक्रम का संयोजन युवा अधिवक्ता अर्पित गुप्ता और भाजपा महामंत्री मदन पाल ने किया।
अध्यक्षता करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता ने कहा कि दबे कुचले पिछड़े और वंचित वर्ग को उठाने में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन लगा दिया वे जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर थे।
उन्होंने बहुत ही कम उम्र में जो करके दिखाया है उसे करने में लोगों की पीढ़ियां गुज़र जाती हैं। बाबा साहब वंचित वर्ग के मसीहा तो थे ही साथ ही उन्होंने सभी को समानता का अधिकार दिलाने के लिए बहुत बडा़ संघर्ष किया। कार्यक्रम संयोजक
मदन पाल ने बताया कि वे लंबे समय से डॉ. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में प्रतिवर्ष 14 अप्रेल की रात्रि में भी को जयंती समारोह का भी आयोजन कराते हैं।
भाजपा नगर उपाध्यक्ष और विकास शुक्ला और सुरेश वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जीवन सदैव अनुकरणीय रहेगा गांव गरीब और समाज के अंतिम छोर पर खडे़ हुए व्यक्ति के उन्नयन के लिए बाबा साहब ने बहुत बड़े कार्य किए हैं।
भाजपा महामंत्री मदन पाल और शशि अग्निहोत्री ने डॉक्टर बी आर अंबेडकर को युवाओं का आइकॉन बताते हुए कहा कि उनका जीवन सदैव हमें प्रेरणा देता रहेगा ।
भाजपा नगर अध्यक्ष महेश गुप्ता की अध्यक्षता मदन पाल और अर्पित गुप्ता के संयोजन में आहूत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ,विकास शुक्ला, दिनेश चंद्र, राकेश सैनी, प्रदीप कुमार ,संजीव शुक्ला, रवि गुप्ता,आनंद भारद्वाज, गौरव अवस्थी ,सुरेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments