पैथोलॉजी लैब टेस्टिंग के दो मोबाइल टेस्टिंग वाहन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रेड क्रॉस ध्वज दिखाकर किया रवाना

पैथोलॉजी लैब टेस्टिंग के दो मोबाइल टेस्टिंग वाहन को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रेड क्रॉस ध्वज दिखाकर किया रवाना

PPN news 

लखनऊ। 

इजहार अहमद की रिपोर्ट

अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब टेस्टिंग के दो मोबाइल टेस्टिंग वाहन को माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रेड क्रॉस ध्वज दिखाकर देवरिया एवं मेरठ के लिए किया रवाना।                         

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त सामाजिक संस्था इंटरनेशनल फेडरेशन आफ रेड क्रॉस एंड रेड क्रीसेंट सोसाइटी द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश इकाई को दो मोबाइल टेस्टिंग वाहन दान में दिए हैं ।


इन दो मोबाइल टेस्टिंग वाहन में अत्याधुनिक पैथोलॉजी टेस्टिंग एवं कोविड-19 टेस्टिंग आदि की जरूरी व्यवस्था की गई है। मोबाइल टेस्टिंग वाहनों को सोमवर को उत्तर प्रदेश की  राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रेड क्रॉस का ध्वज दिखाकर एक वाहन जनपद देवरिया के लिए एवं दूसरा वाहन जनपद मेरठ के लिए रवाना किया एवं इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ रेडक्रास एंड रेड क्रिसेंट सोसाइटी द्वारा इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश इकाई को कहा दिए गए  पैथोलॉजी टेस्टिंग वाहनों से आम जनता पैथोलॉजी  एवं कोविड-19 की जांच करा सकेगी।


आज उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा जिन 2 मोबाइल टेस्टिंग वाहनों को रेडक्रॉस ध्वज दिखाकर रवाना किया गया है वह वाहन जनपद देवरिया एवं देवरिया के आसपास पूर्वांचल के सभी जनपदों में पैथोलॉजी जांच का कार्य करेंगे ।


इसी प्रकार जनपद मेरठ में जाने वाले वाहन भी पश्चिमांचल के सभी जनपदों में ऑनडिमांड जाएंगे और वहां पर पैथोलॉजी टेस्टिंग एवं कोविड-19 टेस्टिंग करेंगे यहां पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के उपसभापति अखिलेंद्र शाही एवं महासचिव डॉ हिमा बिंदु नायक, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एवं देवरिया के चेयरमैन रेड क्रॉस सोसाइटी रमेश चंद्र सिंह, संयुक्त सचिव डॉ अशोक अरोरा एवं मेंबर मैनेजिंग कमिटी डॉक्टर शफीक जमा और मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश सैयद मुजम्मिल हुसैन और मोहम्मद सुफियान एवं अजीत कुमार कुशवाहा और अजय प्रताप सिंह एवं अलका सिंह अध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं विष्णु अग्रवाल संरक्षक मेंबर  देवरिया और ऑफिस स्टाफ से सैयद मोहम्मद हारून स्टेनो आदि मौजूद रहे ।


श्रीमती आनंदीबेन पटेल के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में मोबाइल टेस्ट वाहनों से जहां एक और राज्य की जनता लाभान्वित होगी वहीं दूसरी ओर आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा लाभ एवं सही परामर्श भी हासिल होगा राज भवन में कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हुआ,।


सैयद मुजम्मिल हुसैन, मीडिया प्रभारी इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी उत्तर प्रदेश लखनऊ ने बताया कि इस अवसर पर राजभवन में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के आपदा एवं राहत प्रभारी रजनीश शर्मा, एवं मोहम्मद हारून संजय और संजय जायसवाल एवं श्वेता तलवार को भी उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *