पत्रकार ने लगाई क्षेत्राधिकारी से गुहार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 May, 2020 22:51
- 3688

Prakash Prabhaw News
अमेठी
कब तक होता रहेगा पत्रकारों का उत्पीड़न नेशनल मीडिया न्यूज एजेंसी के पत्रकार ने लगाई क्षेत्राधिकारी से गुहार।
जनपद अमेठी के गौरीगंज की पुलिस नहीं मानती शासन प्रशासन का आदेश कर देती हैं।पत्रकारों कि डंडो से धुलाई और थाने बुला कर देते हैं धमकियां आप को बताते चलें बिते दिनों गौरीगंज थाने का एक मामला प्रकाश में आया है। जहाँ गौरीगंज थाने पर तैनात एस.आई.विनोद कुमार ने एक पत्रकार को फर्जी पत्रकार बताकर मोबाइल फोन छीन लिया। यहीं नहीं रुके एस.आई साहब उठाया लाठी डंडा और कर दी धुलाई।
फिर क्या हुआ साहब ने बुलाया थाने और धमकी देते हुए कहाँ कि आज के बाद थाने में नहीं दिखाई देना। पत्रकारों में खौफ भरना चाहते हैं एस.आई विनोद कुमार साहब यही अमेठी पुलिस साहब आप को बताते चलें कि आज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ सबसे ज्यादा खतरे में है।एक तरफ पत्रकारों से प्रशासन द्वारा अभद्रता व्यवहार ना की जाए।तो वहीं अमेठी में इससे उलट हो रहा है अलग-अलग थाना क्षेत्रों से ऐसी खबरें आती रहती हैं पत्रकारों को भी वैश्विक महामारी के समय मे कोरोना योद्धाओं की सूची में रखा गया है।प्रशासन डॉक्टर पत्रकार भी जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं इसके बावजूद प्रशासन के रवैया से पत्रकारों में रोष है। यह भी कहना गलत नहीं होगा मौजूदा सरकार में अमेठी मे पत्रकारों पर हमलों में बढ़ोतरी हुई है।
Comments