पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ ने दी श्रद्धांजलि
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 December, 2021 22:36
- 699

PPN NEWS
पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ- देश के प्रथम सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत शहीद सैन्य अधिकारियों को पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ ने सोमवार को घंटा घर पर कैंडल जाला कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन व्रत रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ संगठन की सारे लोगों शमील हुए।इस मौके पर पत्रकार एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष अज़ीम हुसैन,आलम, सिराज हैदर, वक़ार हुसैन, अभिषेक कुमार गौतम, शबी फात्मा, फरहान, शहाबुद्दीन, मोईद सिद्दीक़ी, सिबतैन, हिंमांशु गर्ग, सर्वेश आब्दी, शानवाज़, फ़ाज़िल, जावेद रिज़वी, फैसल मुजीब,अंकित बहल आदि लोग उपस्थित हुए।
Comments