आजमगढ़ में मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 December, 2021 17:44
- 1145

PPN NEWS
आजमगढ़ में मनाया गया डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस
आज आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट स्थित अंबेडकर पार्क में बसपा पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया इस अवसर पर काफी संख्या में बसपा के कार्यकर्ता व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जहां डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके संघर्ष व देश के प्रति समर्पण के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर सेक्टर प्रभारी हरिश्चंद्र गौतम, लालगंज सांसद संगीता आजाद, लालगंज विधायक आजाद अनिमर्दन, मंडल प्रभारी अरुण पाठक पूर्व सांसद डॉ बलिहारी बाबू व रमेश यादव वरिष्ठ नेता बसपा, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार,पूर्व विधायक प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह आदि के साथ कई वक्ताओं ने डॉक्टर भीमराव को याद करते हुए अपने अपने विचारों को मंच से व्यक्त किया ।
वही बसपा के पदाधिकारियों ने कार्यकर्ताओं से अपील कि वें धरातल स्तर पर कार्य करें लोगों के बीच में अपनी बातों को सही तरीके से रखें और दिन-रात लोगों के बीच में जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तार निस्तारण कराने का भी कार्य करें ।
वही वक्ताओं ने कहा कि बहन कुमारी मायावती जी सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की राजनीति करती है जिससे समाज के सभी वर्गों का हित होता है समाज में किसी भी वर्ग को वंचित नहीं रखा जाता कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहती है लोगों पर अत्याचार नहीं होता इसलिए फिर से एक बार एकजुट होकर हमें बहन कुमारी मायावती की सरकार बनानी है और उन्हें एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाना है|
Comments