प्रयागराज से लखनऊ तथा प्रतापगढ़ जाने वाले भारी वाहन छत्तीसगढ़ पुल के रास्ते से नहीं जा सकेंगे

प्रयागराज से लखनऊ तथा प्रतापगढ़ जाने वाले भारी वाहन छत्तीसगढ़ पुल के रास्ते से नहीं जा सकेंगे

prakash prabhaw news

प्रयागराज

report- alopi shankar 

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रयागराज व एसपी गंगा पार तथा उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी सोरांव तथा कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिशासी अभियंता व उनकी टीम के साथ फाफामऊ  प्रयाग राज में क्षतिग्रस्त बसना पुल का निरीक्षण किया गया । यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाए जाने हेतु वैकल्पिक मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पाया गया कि जब तक क्षतिग्रस्त पुल के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन सुचारू रूप लागू नहीं किया जा सकता तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अन्य किसी मार्ग की आवश्यकता होगी। निरीक्षण के उपरांत निम्नलिखित व्यवस्था उपयुक्त पाई गई।


1- प्रयागराज से लखनऊ तथा प्रतापगढ़ जाने वाले भारी वाहन छत्तीसगढ़ पुल के रास्ते से नहीं जा सकेंगे बल्कि वैकल्पिक 

व्यवस्था के तहत लाल बहादुर शास्त्री पुल मार्ग से अंदावा सहसों होते हुए वाराणसी कानपुर हाईवे पर जाकर लखनऊ प्रतापगढ़ मार्ग पर जा सकेंगे।

2- इसी प्रकार लखनऊ व प्रतापगढ़ मार्ग से प्रयागराज आने वाले भारी वाहन क्षतिग्रस्त पुल का रास्ते से प्रयागराज नहीं आ सकेंगे बल्कि वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लखनऊ से आने वाले भारी वाहन नवाबगंज से कानपुर वाराणसी हाईवे पर होते हुए सहसों से अंदावा होते हुए लाल बहादुर शास्त्री पुल से प्रयागराज आ सकेंगे। प्रतापगढ़ के मार्ग से 

आने वाले भारी वाहन प्रतापगढ़ सोरांव होते हुए कानपुर वाराणसी हाईवे पर आकर सहसों से अंदावा होते हुए लाल बहादुर शास्त्री मार्ग से प्रयागराज आ सकेंगे।

3- प्रयागराज से लखनऊ व प्रतापगढ़ जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन तेलियरगंज से पुल पार करते हुए फाफामऊ सिटी के अन्दर के मार्ग से लखनऊ व प्रतापगढ़ जा सकेंगे।

4- प्रतापगढ़ मार्ग व लखनऊ मार्ग से प्रयागराज आने वाले हल्के वाहन फाफामऊ सिटी मार्ग से होते हुए पुल पार कर प्रयागराज आ सकेंगे।

5- क्षतिग्रस्त फाफामऊ मार्ग पर बसना पुल पर सभी प्रकार के वाहन का आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा।

6- फाफामऊ राजमार्ग पर छोटे वाहनों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए बसना पुल मार्ग क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत फाफामऊ पुल से बेला कछार मार्ग तक अस्थाई मार्ग की व्यवस्था की जा रही है ताकि छोटे वाहनों को एकल व्यवस्था के तहत  आवागमन लागू किया जा सके। इस अस्थाई मार्ग को बनने में 4 दिन से 1 सप्ताह का समय लग सकता है तब तक उपरोक्तानुसार आवागमन की व्यवस्था की गई है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *