पर्वतीय जागरूक महामंच की कार्यकारिणी का हुआ गठन
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 13 September, 2021 18:30
- 567

प्रकाश प्रभाव
लखनऊ।
इज़हार अहमद उर्फ बबलू
पर्वतीय जागरूक महामंच की कार्यकारिणी का हुआ गठन
दिनांक 12 सितंबर 2021 को पर्वतीय जागरूकता मंच की एक विशाल बैठक पंतनगर कॉलोनी, खुर्रम नगर में पान सिंह भंडारी के निवास स्थानमें संपन्न हुई ।
इस सभा में उपस्थित सभी जनमानस द्वारा इस नवनिर्मित महामंच के निर्माण पर हर्ष व्यक्त किया गया और कहां गया यह महामंच पर्वतीय लोगों को राजनीतिक रूप से मजबूत करेगा क्योंकि वर्तमान में इस तरह के संगठन की पर्वतीय समाज को अति आवश्यकता है ।
इस बैठक में कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया* । पदाधिकारियों में ललित मोहन जोशी मुख्य संयोजक, कैलाश उपाध्याय संयोजक , पितांबर भट्ट अध्यक्ष, अनुपम सिंह भंडारी जी महामंत्री , कर्नल हुकुम सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष एवं डीके डालाकोटी उपाध्यक्ष चुने गए।
इस महा बैठक में पर्वतीय महापरिषद के संयोजक के एन चंदोला, उत्तराखंड मां परिषद के संयोजक दीवान सिंह अधिकारी, पान सिंह भंडारी, सुंदर पाल सिंह बिष्ट, रमेश चंद्र पांडे, राजेश भट्ट , मोहन भट्ट ,के एल पाटनी, प्रेम सिंह रौतेला, गोकुल उपरेती ,बी सी जोशी जी ,वीके जोशी, जगन्नाथ रौतेला , उपेंद्र सिंह नेगी, हरीश उपाध्याय, बृहस्पति मठपाल, प्रोफेसर कृष्णा जोशी, अमित पांडे, दिनेश उप्रेती, सुरेंद्र कन्याल आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments