प्रवासी मजदूरों में कोरोना पुष्टि से क्षेत्र में मचा हड़कंप
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 May, 2020 00:03
- 2454

Prakash Prabhaw News
प्रवासी मजदूरों में कोरोना पुष्टि से क्षेत्र में मचा हड़कंप
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज लखनऊ प्रवासी मजदूरों के आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया जहां पर समेसी, नगराम के दो युवकों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की खबर से क्षेत्र में दहशत फैल गई। उप जिलाधिकारी ने खबर को निराधार बताया । मोहनलालगंज क्षेत्र निगोहा समेसी, नगराम ,मऊ सहित अनेकों गांव में अहमदाबाद, बेंगलुरु, गुजरात , राजस्थान मुंबई से आए तमाम युवकों के गांव में पहुंचने से सनसनी फैल गई ।
जबकि निगोहा के दो युवकों को आलमबाग में संदिग्ध होने पर जांच के लिए भेजा गया था जिसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा दूसरे की नेगेटिव आई जो कि वहां से सीधे घर भेज दिए गए , कि होम क्वॉरेंटाइन रहेंगे। लेकिन इधर उधर घूमने की गांव में चर्चा चल रही इससे सभी ग्रामीण भयभीत हैं।
निगोहा और समेंसी में एक एक युवक पाजिटिव पाए जाने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया ।ग्रामीणों ने रास्तों में बैरिकेडिंग कर बांस वलियों से आवागमन बंद कर दिया जबकि उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि बाहर से आए एक युवक का इलाज लोक बंधु अस्पताल में चल रहा है,दूसरे की रिपोर्ट नहीं अाई है क्षेत्र में फैली खबर की कोरोना की पुष्टि की खबर फैलते कि जंगल में आग की तरह फ़ैल गई है इसे एस डी एम ने निराधार बताया है। फिलहाल हो कुछ भी क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है।
उपजिलाधिकारी ने राधा स्वामी सत्संग पहुंच कर शारजहां दुबई से आए प्रवासियों को हस्त निर्मित मास्क वितरित किया ।प्रवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई कि विदेशी मुद्रा बदल कर भारतीय मुद्रा उपलब्ध कराई जाय प्रशासन ने शीघ्र बदलवाने का आश्वासन दिया है ।
Comments